- कोरोना वैक्सीन पर मिल सकती है एक और गुड न्यूज
कोरोना वैक्सीन को लेकर DCGI आज सुबह 11 बजे बड़ा ऐलान कर सकता है. भारत के औषधि महानियंत्रक की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. विशेषज्ञ समिति की ओर से दो वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है.1 जनवरी को ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन को हरी झंडी मिली और शनिवार 2 जनवरी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को हरी झंडी मिली थी.
- सीएम भूपेश बघेल का आज बिलासपुर दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां 319 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 119 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. सीएम दोपहर 1:15 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे बिलासपुर. जहां वे आमसभा को संबोधित करेंगे. सीएम बघेल पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे.
- प्रदेश भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर
छत्तीसगढ़ की भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन का आज से तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है. वे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दिवंगत बड़े भाई अशोक सिंह की श्रद्धांजलि सभा में दोपहर 3 बजे शामिल होंगी. श्रद्धांजलि सभा के बाद डी. पुरंदेश्वरी बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
- धान खरीदी पर कांग्रेस आज करेगी मंथन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की आज दो अहम बैठक होगी. धान खरीदी पर कांग्रेस आज मंथन करेगी, 41 सदस्यीय कार्यकारणी की पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम बैठक लेंगे. पार्टी स्तर पर रणनीति तैयार की जाएगी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देश पर यह बैठक आयोजित होगी.
- मध्य प्रदेश कैबिनेट का विस्तार आज
रविवार को होने जा रहे है मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बाद मंत्री पद के दावेदार सक्रिय हो गए हैं. सिंधिया समर्थक विधायक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत रविवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य दावेदार भी इस दौरान भोपाल से लेकर दिल्ली तक अपने अपने राजनीतिक गुरु की शरण में हैं.
- किसान आंदोलन का आज 39वां दिन