मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे पर हैं. वे वहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए लगातार जनसभाएं, रोड शो और जनसंपर्क कर रहे हैं. सीएम 3 अप्रैल तक असम दौरे पर रहेंगे.
बघेल के असम दौरे से आमजन में नाराजगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे पर हैं. सीएम असम चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री असम में एक सप्ताह तक सघन जनसंपर्क अभियान और जनसभाओं में व्यस्त रहेंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दूसरे नेता भी इस दौरान असम पहुंचे हैं. वहीं भूपेश बघेल के असम दौरे से छत्तीसगढ़ के आम लोगों में नाराजगी है.
बघेल के असम दौरे से आमजन में नाराजगी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पाबंदी
देश के जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है. आज स्थानीय प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए दुर्ग में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. यहां 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक पाबंदियां रहेंगे. दुर्ग के जिलाधिकारी सर्वेश्वर भुरे ने इसकी जानकारी दी है.
मोदी सरकार का बड़ा फैसला
मोदी सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के बीच तीन महीने तक लोगों के जन धन बैंक अकाउंट में सीधे पैसे जमा कराने का फैसला लिया है. इस बीच खातों में राशि जमा करने की तारीख भी सामने आ चुकी है.
कई राज्यों में गर्मी का असर
देश के कई राज्यों में तपतपाती गर्मी से लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं. वहीं पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जा रहा है. यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश, समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को लू का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए का आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिसको देखते हुए आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है. 4 चरणों में चुनाव होंगे. वहीं 2 मई को मतगणना होगी. सभी प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है.
कश्मीर में ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन
कश्मीर में आज से Tulip Festival की शुरुआत होगी. कोरोना संक्रमण खतरे के बीच एक लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. फेस्टिवल का आयोजन एशिया के सबसे बड़े गार्डन ट्यूलिप गार्डन में किया जाएगा. 3 से 8 अप्रैल तक फस्टिवल चलेगा.
ओलंपिक के लिए भारतीय टीम का चयन आज
ओलंपिक के लिए आज भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. टोक्यो में भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे. कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए प्रत्येक स्पर्धा में दो रिजर्व निशानेबाजों को शामिल किया जाएगा.
ओलंपिक के लिए भारतीय टीम का चयन मोबाइल और कंप्यूटर के अविष्कार की उपलब्धि का साक्षी
आज के इतिहास की प्रासंगिकता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि जिस उपकरण को हम सर्वाधिक उपयोग करते हैं, वह आज ही आविष्कार किया गया था. सूचना जगत में युग क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला दिवस तीन अप्रैल ही है. इतिहास के दर्पण में भारतीय सेना के सबसे चर्चित और महानतम सैन्य अधिकारियों में शुमार एसएचएफ जे माणेकशॉ का समर्पण भी स्मृतिपूर्ण है. जानें इतिहास में आज की इबारत.
फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुड में दस्तक देंगे अभिनेता शिविन नारंग
छोटे पर्दे के कई सितारों ने बड़े पर्दे की ओर रुख किया है. कुछ ने सफलता का स्वाद चखा और कुछ फ्लॉप हो गए. अब टीवी अभिनेता शिविन नारंग भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. खबर है कि उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है. फिल्म के निर्देशक विकास बहल हैं और खास बात यह है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस फिल्म का हिस्सा हैं.