पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव
पश्चिम बंगाल में आज आठवें और अंतिम चरण की वोटिंगहै. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज अंतिम चरण के चुनाव में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सबकी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर होंगी, जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं.
पंचायत चुनाव का अंतिम चरण
उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इस चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान होगा.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन
प्रदेश में लॉकडाउन का दूसरा और तीसरा चरण चल रहा है. दुर्ग में लॉकडाउन का 23वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 20वां दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 18वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 17वां दिन चल रहा है. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 15वां दिन है. बीजापुर और बस्तर में 14वां दिन, दंतेवाड़ा में 12वां दिन, कोंडागांव और कांकेर में 10वां दिन और कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज नौवां दिन है.
कोरोना पर कमलनाथ का मंथन
गुरुवार को सुबह 11 बजे भोपाल में कमलनाथ ने कांग्रेस के आला नेताओं की बैठक बुलाई. कांग्रेस के आला नेताओं के साथ कोरोना को लेकर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक होगी. कोरोना के हालात पर चर्चा के बाद मीडिया ब्रीफिंग भी होगी.
वैक्सीनेशन पर रणनीति
मध्य प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य महकमे की अहम बैठक आज भोपाल में होगी. बैठक में 1 मई से शुरू होने जा रहे 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर बनी रणनीति पर अंतिम फैसला होगा. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान जिलों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर भी अधिकारियों से बात करेंगे.