छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - बड़ी खबर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-programs-of-29th-april
बड़ी खबर

By

Published : Apr 29, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 7:19 AM IST

पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव

पश्चिम बंगाल में आज आठवें और अंतिम चरण की वोटिंगहै. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज अंतिम चरण के चुनाव में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सबकी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर होंगी, जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं.

पश्चिम बंगाल चुनाव का आखिरी चरण

पंचायत चुनाव का अंतिम चरण

उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इस चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान होगा.

यूपी पंचायत चुनाव

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन

प्रदेश में लॉकडाउन का दूसरा और तीसरा चरण चल रहा है. दुर्ग में लॉकडाउन का 23वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 20वां दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 18वां दिन है. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी में लॉकडाउन का 17वां दिन चल रहा है. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 15वां दिन है. बीजापुर और बस्तर में 14वां दिन, दंतेवाड़ा में 12वां दिन, कोंडागांव और कांकेर में 10वां दिन और कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज नौवां दिन है.

कोरोना पर कमलनाथ का मंथन

गुरुवार को सुबह 11 बजे भोपाल में कमलनाथ ने कांग्रेस के आला नेताओं की बैठक बुलाई. कांग्रेस के आला नेताओं के साथ कोरोना को लेकर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक होगी. कोरोना के हालात पर चर्चा के बाद मीडिया ब्रीफिंग भी होगी.

कोरोना पर मंथन

वैक्सीनेशन पर रणनीति

मध्य प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य महकमे की अहम बैठक आज भोपाल में होगी. बैठक में 1 मई से शुरू होने जा रहे 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर बनी रणनीति पर अंतिम फैसला होगा. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान जिलों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर भी अधिकारियों से बात करेंगे.

कोरोना और वैक्सीनेशन पर समीक्षा

IPL 2021: रोहित की पलटन से भिड़ेंगे राजस्थान के रणबांकुरे

आज दोपहर 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक 5 मैचों में से 2-2 मैचों में जीत दर्ज की है, इसलिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा.

मुंबई इंडियस बनाम राजस्थान रॉयल्स

IPL 2021: दिल्ली और कोलकाता के बीच होगी टक्कर

आज आईपीएल के डबल हैडर में दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा. केकेआर ने 6 मैचों में 2 तो, तो वहीं दिल्ली ने 4 मैच जीते हैं. जहां केकेआर जीत की लय पकड़ने को बेकरार रहेगी, वहीं दिल्ली टॉप 4 में अपनी जगह और मजबूत करना चाहेगी.

दिल्ली केपिटल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

रामायण की 'सीता' का आज जन्मदिन

दीपिका चिखलिया आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 29 अप्रैल 1965 को उनका जन्म हुआ था. रामानंद सागर के टेलीविजन धारावाहिक रामायण में देवी सीता का किरदार निभाने के बाद दीपिका चिखलिया काफी मशहूर हो गई थीं. रामायण टीवी सीरियल के साथ ही अन्य सीरियल और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं दीपिका चिखलिया.

दीपिका चिखलिया का जन्मदिन

इंटरनेशनल डांस डे आज

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस डांस का एक वैश्विक उत्सव है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान की नृत्य समिति द्वारा बनाया गया है. हर साल 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे मनाया जाता है, जो आधुनिक बैले के निर्माता जीन-जॉर्जेस नोवरे के जन्म की सालगिरह है.

इंटरनेशनल डांस डे आज

आज देश के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल को मध्य, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्‍तरी समीपवर्ती मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.

कई राज्यों में हो सकती है बारिश
Last Updated : Apr 29, 2021, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details