लोकवाणी की रिकॉर्डिंग का दूसरा दिन
10 जनवरी को प्रसारित होने वाली लोकवाणी की 14वीं कड़ी के रिकॉर्डिंग का आज दूसरा दिन है. आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच फोन करके लोग अपने सवालों की रिकॉर्डिंग करा सकते हैं. लोकवाणी की इस कड़ी में इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से बातचीत करेंगे.
रायगढ़ दौरे पर रहेंगे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह
भाजपा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह आज रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. प्रदेश की भूपेश सरकार के 2 साल पूरा होने पर भाजपा कार्यक्रम के जरिए सरकार की आलोचना कर रही है. साथ ही प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दे रही है.
प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज राज्य के उत्तरी हिस्सों में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा विभाग ने प्रदेश के तापमान में भी बदलाव की आशंका जताई है. इससे सर्दी और बढ़ सकती है.
EDFC ट्रैक का उद्घाटन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन' का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री प्रयागराज में ईडीएफसी के परिचालन नियंत्रण केन्द्र (ओसीसी) का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे.
किसान आंदोलन का 34वां दिन
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन का आज 34वां दिन है. किसान केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान इन तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन में जुटे हुए हैं.