पीएम की मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर 'मन की बात' करेंगे. कोरोना से जंग और तीसरी लहर को लेकर पीएम देशवासियों से बात करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर देहात दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय कानपुर दौरे पर हैं. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकॉप्टर से पैतृक गांव परौंख और पुखरायां कस्बा जाएंगे. अगर मौसम खराब रहा तो महामहिम विशेष ट्रेन से ही कानपुर देहात के रूरा या झींझक रेलवे स्टेशन तक जाएंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख जा रहे हैं.
वैक्सीनेशन का महाअभियान
राजधानी में आज कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान (vaccination campaign) चलाया जाएगा. शहर में वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाने के लिए नगर निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाएगी. इसके तहत पार्षद नगर निगम के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करेंगे. महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष और नगर निगम के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को टीका के लिए प्रेरित करेंगे.
पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के दूसरे साल की शुरुआत
पढ़ई तुंहर दुआर के दूसरे साल के कार्यक्रम की शुरुआत आज होगी. दोपहर 12 बजे से समग्र शिक्षा की ओर से एक वेबीनार का आयोजन किया जाएगा. इस वेबीनार में सीनियर टीचर्स से नए टीचर्स आइडिया साझा करेंगे. वेबीनार को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और सचिव कमलप्रीत सिंह संबोधित करेंगे.
खाद्य मंत्री को श्रवण यंत्र देगी JCCJ
राजधानी रायपुर में आज जोगी कांग्रेस (jccj) के कार्यकर्ता खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को श्रवण यंत्र (hearing aids) देंगे. अमरजीत भगत शनिवार को डोंगरगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने मां बमलेश्वरी के दर्शन भी किए. दर्शन के बाद मीडिया ने उनसे शराबबंदी को लेकर सवाल किया था. पूरा सवाल सुनने के बाद उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कुछ सुनाई ही नहीं दिया और वहां से चल पड़े. इसी के विरोध में jccj आज उन्हें कान में लगाने की मशीन देगी.