छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - देश-दुनिया की बड़ी खबर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको सारी जानकारी.

top 10 news
टॉप खबरें

By

Published : Jan 27, 2020, 8:06 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 8:28 AM IST

टॉप खबरेंः

आज की बड़ी खबरें
  • छत्तीसगढ़ में बजट के लिए आज उच्च शिक्षा और खेल विभाग के बजट पर चर्चा होगी. मंत्री उमेश पटेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करेंगे. सीएम ने इस बार आम लोगों से भी सुझाव मांगे हैं.
  • राज्यपाल अनुसुईया उइके आज राजनांदगांव दौरे पर रहेंगी. यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी.
  • छत्तीसगढ़ में दो दिन बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत में कोहरे और दूसरे कार्यों की वजह से 14 ट्रेनें लेट चल रही हैं.
  • छत्तीसगढ़ में सफाई के लिए अब नगर निगम में कॉल सेंटर बनाया जाएगा. इसके लिए रायपुर के पार्षदों की बैठक में चर्चा की जाएगी.
  • संसद के बजट सत्र से पहले सोनिया गांधी आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी संसद के बजट सत्र से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक आज...कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगी.
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. आज गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा रैलियां करेंगे.
  • आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी रोड शो करेंगे.
  • चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है...भारत में भी इस वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.
  • प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और बेटी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, बराक ओबामा समेत लाखों प्रशंसक प्लेयर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
  • 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल में बर्ड फ्लू के प्रकोप का आधिकारिक ऐलान किया गया था. 27 जनवरी का दिन इतिहास में उस दिन के रूप में दर्ज है जिस दिन पश्चिम बंगाल में बर्ड फ्लू के प्रकोप का आधिकारिक ऐलान किया गया था. बीमारी की शुरूआत 16 जनवरी, 2008 को बीरभूम जिले से हुई और फिर देखते-देखते तकरीबन आधा राज्य इस बीमारी की चपेट में आ गया. 27 जनवरी को आधिकारिक तौर पर इस बीमारी के 13 जिलों में फैलने की जानकारी दी गई.
Last Updated : Jan 27, 2020, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details