सीएम भूपेश बघेल का तीन जिलों में दौरा आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल दोपहर 12.15 बजे राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1.10 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से धमतरी जिले के तहसील नगरी के ग्राम देऊर पारा (सिहावा) के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 1.45 बजे आयोजित कर्णेश्वर मेला महोत्सव में शामिल होंगे. दोपहर 2.50 बजे सीएम राजनांदगांव जिले के विकासखंड डोंगरगढ़ के लाल बहादुर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 3.35 बजे से आयोजित लोक मड़ई और कृषि मेले में सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे.
अबूझमाड़ पीस मैराथन के तीसरे सीजन का आयोजन
अबूझमाड़ पीस मैराथन के तीसरे सीजन का आयोजन आज हुआ. इस मैराथन में जिले के धावकों के साथ ही देश-विदेश के भी धावक दौड़ते नजर आ रहे हैं. इसका उद्देश्य अबूझमाड़ की प्राकृतिक सुंदरता से लोगों को रू-ब-रू कराना और यहां की सभ्यता-संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचाना है.
छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में आज से माघी पुन्नी मेला
छत्तीसगढ़ के प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में माघी पुन्नी मेला आज से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत इसका शुभारंभ करेंगे. मेले का शुभारंभ शाम 5 बजे होगा. शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, रायपुर सासंद सुनील सोनी के अलावा अन्य कई विधायक और नेता मौजूद रहेंगे. छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा.
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया भूमिपूजन में होंगे शामिल
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया शनिवार को लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंत्री डहरिया गोबरा नवापारा में नगर पालिका परिषद् के अंतर्गत विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. वे दोपहर 12 बजे गोबरा नवापारा के सांस्कृतिक भवन में मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बैडमिंटन हॉल, सड़क निर्माण सहित अन्य कार्यों का भी वे लोकार्पण करेंगे.
सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में ऑनलाइन जुड़ेंगे सीएम बघेल
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रदेश के मुंगेली, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा समेत कई जिलों में आज सामूहिक विवाह होगा. कोरोना काल के बाद से सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तेजी आई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन कार्यक्रमों में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे.