वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार जगदलपुर दौरे पर
आज वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार जगदलपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वे बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के एसपी, बस्तर आईजी और सीआरपीएफ के आला-अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गुरुवार को होने वाली बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इसके बाद वे रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी डीएम अवस्थी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
जशपुर दौरे पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज जशपुर जिले में धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे. महासमुंद होते हुए वे जशपुर जिले के ग्राम जामझोर पहुंचेंगे. मंत्री अमरजीत भगत वहां नवीन धान खरीदी केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी होनी है.
रायपुर में डीजीपी डीएम अवस्थी अपराधों की करेंगे समीक्षा
आज डीजीपी डीएम अवस्थी रायपुर जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे. राजधानी में इस साल हुए सभी अपराधों की समीक्षा की जाएगी.
रायपुर में धान खरीदी को लेकर समीक्षा
आज धान खरीदी की तैयारी के संबंध में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, खाद्य विभाग के सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे. इस बैठक में राज्य के सभी संभागायुक्त, सभी कलेक्टर, सभी पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे.
देशव्यापी ट्रेड यूनियन की हड़ताल, रायपुर में होगा प्रदर्शन
आज ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल है. कई सेक्टर में कामकाज प्रभावित हो सकता है. छत्तीसगढ़ में महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर ट्रेड यूनियन ने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. लगभग 28 संगठनों ने समर्थन दिया है. आज किसानों का भी नए कृषि कानून के विरोध में हल्लाबोल है.