छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से होगा शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना है. 5 दिनों के इस मानसून सत्र के दौरान प्रथम अनुपूरक के साथ कई विधायी कार्य होंगे. 30 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. जिनमें किसानों से जुड़े मुद्दे, खाद एवं बीज की कमी, कोरोना काल की अव्यवस्थाओं के साथ धर्मांतरण और नक्सलवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं. बीजेपी इसे सोमवार को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में अंतिम रूप देगी. यह बैठक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर रखी गई है.
सावन का पहला सोमवार आज
सावन का महीना (month of sawan) 25 जुलाई यानी से शुरू हो चुका है. आज सावन माह का पहला सोमवार है. इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है. वैसे तो पूरा सावन माह ही बहुत पवित्र माना जाता है, लेकिन सावन माह के सोमवार का विशेष महात्म्य है. कहा जाता है कि सावन के सोमवार भगवान शिव को बेहद पसंद हैं. इस बार सावन में 4 सोमवार व्रत पड़ रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और इस दिन सौभाग्य योग बन रहा है. 2 अगस्त को दूसरा सोमवार है और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. 9 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है और इस दिन वरीयान योग बन रहा है. 16 अगस्त को सावन का चौथा व अंतिम सोमवार है और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि व ब्रह्म योग बन रहा है, जो कि शुभाशुभ फल देने वाला है.
मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगे स्कूल, 11वीं और 12वीं कक्षा लगेगी
लंबे अंतराल के बाद आज से मध्यप्रदेश में स्कूल खुल जाएंगे. यहां 11वीं और 12वीं कक्षाएं लगेंगी. स्कूलों में फूल और तिलक की जगह सैनिटाइजर और मास्क देकर बच्चों का स्वागत किया जाएगा. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा.
आज कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा
आज देश भर में कारगिल दिवस मनाया जाएगा. आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में मात दी थी. पाक के विश्वासघात का भारतीय सेना ने बहादुरी से सामना किया था. इस दिन को शहीदों की याद में मनाया जाता है.
दिल्ली में आज से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें