झीरम नक्सल हमले को 8 साल पूरे
आज25 मई को झीरम हमले के 8 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर दंतेवाड़ा बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की मूर्ति का गायत्री चौक में अनावरण होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल तरीके से मूर्ति का अनावरण करेंगे.
झीरम नक्सल हमले को 8 साल पूरे छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट
कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का मंगलवार को 35वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 36 वां दिन. दंतेवाड़ा में 37वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 38वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 41वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 43वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 47वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 49वां दिन.
बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर सुनवाई
बंगाल में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा और हत्याओं की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआइटी) गठित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. हिंसा को राज्य सरकार के समर्थन वाली बात पर भी शीर्ष अदालत गौर करेगी.
नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई आज
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित तौर पर कालाबाजारी के मामले में आरोपी नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी.
नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई आज CBSE एग्जाम के लिए राज्य देंगे सुझाव
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं और JEE, NEET एंट्रेंस एग्जाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक के बाद सभी राज्यों से आज अपने सुझाव देने को कहा गया है.
CBSE एग्जाम के लिए राज्य देंगे सुझाव आज से नौतपा शुरू
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा की शुरुआत मंगलवार यानी 25 मई से होने जा रही है, जो 3 जून, 2021 तक रहेगा. नौतपा में सामान्य तौर पर मौसम काफी गर्म रहता है, लेकिन इस बार लोगों को नौतपा में गर्मी से राहत रहेगी. शनि के वक्री होने के कारण इस बार नौतपा हर बार के मुकाबले कम तपेगा.
नरसिंह जयंती आज
भगवान विष्णु के चौथे अवतार भगवान नरसिंह जयंती आज. वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चर्तुदशी को भगवान नरसिंह ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए हिरण्यकश्यप को मारने यह अवतार लिया था.
आज इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस मिसिंग डे
25 मई काे दुनिया भर में गुमशुदा बच्चाें की याद में इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस मिसिंग डे (अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस) मनाया जाता है. वर्ष 2001 में इसे औपचारिक रूप से मान्यता प्रदान की गई.
आज इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस मिसिंग डे