शनिवार से CM की ताबड़तोड़ बैठकें
रायपुर में सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आने वाले 15 दिन बैठक करके अलग-अलग विभागों के मंत्री और अधिकारियों से सीधी बात करेंगे. 26 जून से इसकी शुरुआत होगी. इससे पहले आज 25 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अबूझमाड़ में दिए जा रहे पट्टों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.
राष्ट्रीय महामंत्री के दौरे का आखिरी दिन
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम का छत्तीसगढ़ दौरे का आज आखिरी दिन है. गौतम आज महासमुंद में जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष की बैठक लेंगे.
दुर्ग दौरे पर धरमलाल कौशिक
आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आपातकाल स्मृति दिवस
आपातकाल स्मृति दिवस यानी लोकतंत्र के लिए काला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कृष्ण कुमार राय अंबिकापुर भाजपा कार्यालय में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉफ्रेस करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ट्रेन से पहुंचेंगे कानपुर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक विशेष राष्ट्रपति ट्रेन से कानपुर की यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान वह अपने जन्मस्थान, कानपुर देहात के गांव परौख भी जाएंगे. 15 साल के अंतराल के बाद कोई निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रेन में सफर करेगा. राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद की अपने जन्मस्थान की यह पहली यात्रा होगी.