प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात के लिए कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. वे गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल और टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का भी उद्घाटन करेंगे. वे इस अवसर पर गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात के लिए कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत आज संयुक्त राष्ट्र संघ का 75वां स्थापना दिवस
विश्वभर में प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ मनाया जाता है. 24 अक्टूबर 1945 को विश्व के 50 देशों ने मिलकर संयुक्त राष्ट्र अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर कर संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन किया था.
आज संयुक्त राष्ट्र संघ का 75 वां स्थापना दिवस नवरात्रि का आठवां दिन आज
नवरात्रि के आठवें दिन माता आदि शक्ति के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है. शिवपुराण के अनुसार, महागौरी को 8 साल की उम्र में ही अपने पूर्व जन्म की घटनाओं का आभास हो गया था, इसलिए उन्होंने उसी उम्र से भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए तपस्या शुरू कर दी थी. अष्टमी के दिन महागौरी का पूजन करने का विधान है.
सीएम बघेल बिहार में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार में चुनाव-प्रचार करेंगे. वे खगड़िया के बलदौर और भागलपुर के कहलगांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सीएम भूपेश बघेल का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.
सीएम बघेल बिहार में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित गायक मन्ना डे की पुण्यतिथि आज
भारतीय फिल्म जगत के बेहतरीन गायक प्रबोध चंद्र डे उर्फ मन्ना डे की आज सातवीं पुण्यतिथि है. मन्ना डे को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1971 में पद्मश्री सम्मान और 2005 में पद्मभूषण पुरस्कार और 2007 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. मन्ना डे ने हिंदी, बंगाली के अलावा कई भाषाओं में गीत गाए हैं. 24 अक्टूबर 2013 को मन्ना डे का निधन हो गया था.
आज से भारत बायोटेक करेगा अंतिम चरण का क्लीनिकल ट्रायल
देश में कोरोना वैक्सीन के संबंध में भारत बायोटेक की तरफ से कुल 26 हजार लोगों पर अंतिम चरण का क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिलने के बाद भारत बायोटेक कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की तैयारियों में जुट गई है. अब 26 हजार वॉलिंटियर्स पर तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत की जा रही है. तीसरे चरण का ट्रायल देश के 25 से ज्यादा केंद्रों पर किया जाएगा.
आज से भारत बायोटेक करेगा अंतिम चरण का क्लिनिकल ट्रायल मूंदी में जीतू पटवारी करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
मांधाता चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. दोनों पार्टियां अपने दिग्गजों को अपने क्षेत्र में बुलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. आज सुबह 11 बजे गायत्री मंदिर के सामने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और काला पीपल विधायक कुणाल चौधरी, प्रतिभा रघुवंशी और अभिजीत शाह की आमसभा रखी गई है. पूर्व विधायक राज नारायण सिंह ने बताया कि मूंदी के बाद शाम चार बजे किल्लौद में भी इनकी सभा होगी.
मूंदी में जीतू पटवारी करेंगे चुनावी सभा को संबोधित केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला
आज केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने वाला है. अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स को अगर अपना पहला स्थान बरकरार रखना है, तो उसके बल्लेबाजों को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं, वहीं अगर केकेआर को इस प्रतियोगिता में बने रहना है, तो ये मैच जीतना बेहद जरूरी है.
केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला