छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - इमरान हाशमी का 42वां जन्मदिन

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today 24 march
न्यूज टुडे 24 मार्च

By

Published : Mar 24, 2021, 7:13 AM IST

शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. नारायणपुर में नक्सलियों ने कड़ेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई IED की चपेट में जवानों से भरी बस आ गई थी. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जिन्हें आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहेंगे.

नारायणपुर में नक्सली हमला

आज पूरी होगी पीएम मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली

रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बना रहे हैं. ये रंगोली आज बनकर तैयार हो जाएगी. इस रंगोली को आज से आम लोग भी देख पाएंगे. शिवा मानिकपुरी पीएम मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. शिवा 50×60 फीट यानी 3 हजार स्क्वॉयर फीट की रंगोली बना रहे हैं. शहर के गुजराती स्कूल परिसर में शिवा 17 मार्च से रंगोली बनाने में जुटे हैं.

पीएम मोदी की रंगोली

छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. खासकर वनांचल क्षेत्रों में बारिश होने की ज्यादा संभावना है. पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर बेमौसम बारिश हुई है. मौसम में अचानक आए बदलाव ने लोगों की सेहत पर असर डाला है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम अगले दो-तीन दिनों तक बना रहेगा.

छत्तीसगढ़ का मौसम

बढ़ते कोरोना केस को लेकर सीएम शिवराज लेंगे बैठक

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक में सीएम प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों की समीक्षा करेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री शुरू किए जाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट आज इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री शुरू किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम की पीठ ने एक एनजीओ के इस अभिवेदन पर संज्ञान लिया कि उसकी याचिका पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट

भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों के बीच बैठक

भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों के बीच बैठक का आज दूसरा दिन है. मंगलवार को शुरू हुई इस बैठक में आज चिनाब नदी पर भारत की जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन पर इस्लामाबाद की चिंताओं सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी. यह स्थायी सिंधु आयोग की सालाना बैठक होगी. सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत दोनों आयुक्तों को वर्ष में कम से कम एक बार क्रमवार तरीके से भारत और पाकिस्तान में मुलाकात करनी होती है.

भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों के बीच बैठक

निकिता हत्याकांड में आज आएगा फैसला

हरियाणा के बल्लभगढ़ के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में आज फैसला सुनाया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में 11 दिनों के अंदर 700 पेज की चार्जशीट पेश की थी. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई है. आरोप है कि निकिता की हत्या तौसीफ नाम के युवक ने की थी और इसमें उसकी मदद रेहान और अजरु ने की थी.

निकिता हत्याकांड मामला

नंदगांव में लट्ठमार होली

आज नंदगांव में दुनिया भर में प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेली जाएगी. दूर-दूर से लोग लट्ठमार होली को देखने के लिए बरसाना और नंदगांव आते हैं. परंपरा के मुताबिक, आयोजन से एक दिन पहले दोनों ही गांवों के लोग होली खेलने का निमंत्रण देने के लिए एक-दूसरे के गांवों में जाते हैं. इस दिन बरसाने के ग्वालबाल होली खेलने के लिए राधा रानी के गांव बरसाने जाते हैं और बरसाने के लोग नंदगांव में.

लट्ठमार होली

इमरान हाशमी का 42वां जन्मदिन

मशहूर फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. इमरान फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि उन्‍हें 'सीरियल किसर' का तमगा मिला हुआ है. उनकी फिल्‍मों के गाने काफी प्रभावशाली होते हैं और लोगों की जुबां पर आसानी से चढ़ जाते हैं.

इमरान हाशमी

आज मनाया जाएगा विश्व टीबी दिवस

विश्व क्षय रोग दिवस (विश्व टीबी दिवस) पूरे विश्व में 24 मार्च को घोषित किया गया है. इसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करना और इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाना है. विश्व टीबी दिवस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जैसे संस्थानों से समर्थन मिलता है. भारत में टीबी फैलने का सबसे बड़ा कारण जागरूकता की कमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details