AICC की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (AICC President Sonia Gandhi) ने आज AICC (All India Congress committee) के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली ये बैठक आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में छत्तीसगढ़ से भी AICC महासचिव, राज्य प्रभारी और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) शामिल होंगे.
भाजपा विधायक दल की बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. आज वे भाजपा विधायक दल और अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक लेंगे. इसके अलावा वे प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे.
ज्येष्ठ पूर्णिमा आज, भगवान जगन्नाथ का होगा जलाभिषेक
आज ज्येष्ठ पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा का पर्व ज्येष्ठ नक्षत्र में आज मनाया जाएगा. इस दिन सुबह शुभ मुहूर्त में स्नान करना योगकारी माना गया है. स्नान के बाद ईश्वर की स्तुति, प्रार्थना और उपासना करनी चाहिए. आज के दिन भगवान सत्यनारायण की कथा करना और सुनना विशेष शुभकारी है. पूर्णिमा के दिन ब्राह्मणों को दान करना, भोजन कराना और उनकी सेवा करना कल्याणकारी माना गया है. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की मूर्तियों को सुबह-सुबह जगन्नाथपुरी के रत्नसिंहासन से स्नान मंडप पर लाया जाएगा. जहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का स्नान संपन्न कराया जाएगा. इसके बाद दोपहर में भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की मूर्तियों को फिर से हाथी-गणपति वेश पहनाकर तैयार किया जाएगा. बाद में रात में तीन मुख्य देवता मंदिर परिसर में स्थित अनसर गृह में चले जाएंगे. अनसर अवधि के दौरान भक्त अपने देवताओं को नहीं देख सकेंगे. हिंदू किवदंतियों के मुताबिक, ये माना जाता है कि स्नान यात्रा अनुष्ठान के दौरान देवताओं को बुखार हो जाता है और वे 15 दिनों तक आराम करते हैं.
आज से मुफ्त में मिलेगा खाना
अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के पिता मदनेश्वर शरण सिंहदेव की पुण्यतिथि के मौके पर आज से गरीबों के लिए मुफ्त भोजन कार्यक्रम की शुरुआत होगी. महामाया मंदिर में अब रोजाना 150 लोगों को दो टाइम मुफ्त खाना मिलेगा.
जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किए गए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 14 नेताओं में से ज्यादातर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. साल 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से ये केंद्र और जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के बीच पहली बैठक है.