छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - जानिए आज क्या रहेगा खास

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Know what will be special today
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Apr 23, 2021, 7:06 AM IST

कोरोना को लेकर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वर्चुअल मीटिंग

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ आज वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस दौरान कोरोना पर नियंत्रण को लेकर चर्चा की जाएगी.

पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वर्चुअल मीटिंग

पीएम मोदी का प. बंगाल दौरा रद्द, वर्चुअल रैलियों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उनका दौरा रद्द हो गया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अनुरोध पर पीएम मोदी आज शाम 5 बजे वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने यह दौरा बढ़ते कोरोना के मद्देनजर रद्द किया है.

वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरोना को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य के जिला पंचायत अध्यक्षों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वर्चुअल बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. मुख्यमंत्री बघेल राज्य के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों और जिला पंचायत के CEO से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिला पंचायत के अध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक

कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज तीसरा दिन

कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. वहीं कोंडागांव और कांकेर में लॉकडाउन का चौथा दिन, दंतेवाड़ा में छठवां दिन, बीजापुर और बस्तर में आठवां दिन, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में नौवां दिन है. दुर्ग में 6 अप्रैल और रायपुर में 9 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन जारी है. फिलहाल छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है.

कबीरधाम जिले में टोटल लॉकडाउन का आज तीसरा दिन

आज शाम 6 बजे ही बंद हो जाएंगी हरियाणा में सभी दुकानें

बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए आज से प्रदेशभर में सभी दुकानें शाम 6 बजे तक बंद हो जाएंगी. साथ ही गैर-जरूरी जमावड़ों पर भी पाबंदी लगाई जाएगी. हरियाणा सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है.

आज से हरियाणा में सख्ती

हिमाचल में धार्मिक स्थानों में प्रवेश पर आज से प्रतिबंध

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंदिरों सहित सभी धार्मिक स्थानों में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. हाालंकि मंदिरों में नियमित रूप से पूजा होती रहेगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है.

हिमाचल प्रदेश में धार्मिक स्थानों में प्रवेश पर आज से पाबंदी

कामदा एकादशी आज, मिलता है भगवान विष्णु का आशीर्वाद

आज चैत्र शुक्ल की एकादशी तिथि है. इसे कामदा एकादशी भी कहा जाता है. कामदा एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

कामदा एकादशी

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का जन्मदिन आज

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी का आज जन्मदिन है. मनोज बाजपेयी ने फिल्मों में विलेन से लेकर कॉमेडी और गंभीर किरदार से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी

ऑस्कर विजेता सत्यजीत रे की आज पुण्यतिथि

भारतीय सिनेमा का रंग-रूप बदलने वाले फिल्मकार सत्यजीत रे की आज पुण्यतिथि है. एक बेहतरीन निर्देशक के अलावा कैमरा, स्क्रिप्ट, म्यूजिक, ऑर्ट डायरेक्शन और एडिटिंग में माहिर सत्यजित रे ने अपने सिनेमा के लिए दुनियाभर में प्रशंसा पाई. उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ऑस्कर विजेता सत्यजीत रे की आज पुण्यतिथि

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगा मुकाबला

आईपीएल T-20 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज मुकाबला होगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे मैच खेला जाएगा.

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगा मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details