छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - Indian Premier League starts

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-programs
आज की बड़ी खबर

By

Published : Sep 21, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 7:17 AM IST

जगदलपुर में विमान सेवा का आज सीएम भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

जगदलपुर में 21 सितंबर से शुरू होने जा रही एलायंस एयरवेज की विमान सेवा का सीएम भूपेश बघेल शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री यात्रियों से बातचीत भी करेंगे. शुभारंभ ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. आरसीएस स्कीम के तहत जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई उड़ान सेवा शुरू की जा रही है.

जगदलपुर में विमान सेवा का आज सीएम भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

स्वास्थ्यकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन

छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. जिसे सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है. इसे लेकर NHM कर्मचारी संघ ने सरकार को 13 सितंबर तक अपने मांगों पर विचार करने का समय दिया था. वक्त पूरा होने के बाद संविदा कर्मचारी एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए. प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.

स्वास्थ्यकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन लागू

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 सितंबर मतलब आज से राजधानी रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर में लॉकडाउन किया जा रहा है. लोरमी ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायत, दुर्ग जिले के 6 नगरीय निकायों के साथ ही राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कई इलाकों में लॉकडाउन पहले से लागू था, जिसे बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेज हो चुका है. ऐसे में अन्य जिला प्रशासन भी लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन

IPL का तीसरा मुकाबला आज

कोरोना वायरस महामारी के खौफ के बीच दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हो चुका है. आज तीसरा मुकाबला SRH (सनराइजेस हैदराबाद) और RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के बीच होने जा रहा है. भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है.

IPL का तीसरा मुकाबला आज

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण देखा जा रहा है. आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. ताजा आंकड़ों की बात की जाए, तो रविवार को कुल 1 हजार 949 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 86 हजार के पार जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र आज

मध्यप्रदेश में आज सुबह 11 बजे से विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन अब तक 18 फीसदी मंत्री-विधायक संक्रमित हो चुके हैं. विधानसभा इलाके में 21 सितंबर से धारा 144 लागू रहेगी. सत्र शुरू होने से पहले स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर्स से विधायकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मांगी है. सदन में दोनों दल के केवल 56 सदस्य ही सत्र के दौरान मौजूद रहेंगे.

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से होगा शुरू

पुणे में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का तीसरा फेज आज से होगा शुरू

महाराष्ट्र के पुणे स्थित सस्सून जनरल अस्पताल के डीन मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी है कि वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दोनों चरणों के परीक्षण सफल रहे हैं. बताया जा रहा है कि सस्सून अस्पताल में होने वाले तीसरे फेज के ट्रायल के लिए 150 वॉलंटियर्स को शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है.

कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का तीसरा फेज

LAC पर तनाव के बीच आज 11 बजे चीनी हिस्से में होगी कोर कमांडर स्तर की बातचीत

भारत और चीन के बीच आज सुबह 11 बजे कोर कमांडर स्तर की वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीन वाले हिस्से मोल्दो में होगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की ये छठे दौर की वार्ता होगी. गौरतलब है कि सीमा पर तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच लगातर बैठक हो रही है, लेकिन अभी तक सभी वार्ताएं विफल साबित हुई हैं.

चीनी हिस्से में होगी कोर कमांडर स्तर की बातचीत

रविवार आधी रात तक चली संसद

किसान बिल राज्यसभा से पास हो गया है. कृषि संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पास हो चुके हैं. उच्च सदन में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. सदन की कार्यवाही 1 बजे पूरी होनी थी, लेकिन उपसभापति ने कार्यवाही को विधेयक के पारित होने तक बढ़ाने का फैसला लिया. सदन की कार्यवाही आज भी जारी रहेगी.

आज दोपहर तीन बजे से शुरू होगी कार्यवाही

आज से पर्यटक कर सकेंगे ताजमहल का दीदार

ताजमहल को आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल को 17 मार्च से बंद कर दिया था. अब आज सोमवार से ताजमहल को खोलने का निर्णय लिया गया है. कुल 188 दिन बाद ताजमहल पर्यटकों के लिए फिर से खोला जा रहा है.

ताजमहल को आज से पर्यटकों के लिए खोल जाएगा
Last Updated : Sep 21, 2020, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details