राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी, गोधन न्याय योजना की 15वीं और 16वीं किस्त आज जारी करेंगे. कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी वर्चुअल रूप शामिल हो सकते हैं. इसकी जानकारी कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की राशि जारी करने की तैयारी पूरी हो गई है.
राहुल गांधी और भूपेश बघेल कोरोना को लेकर बैठक लेंगे CM भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कई महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. जिसमें प्रमुख तौर पर छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा धान उपसमिति की बैठक भी रखी गई है. जिसमें धान की ई-नीलामी को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बात की जानकारी सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के आज आएंगे नतीजे
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अंतिम चरण का चुनाव शनिवार को संपन्न हो चुका है. आज सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. इसके लिए निर्वाचन समिति के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का भी बहुत सहयोग रहा.
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव परिणाम इंडिया-श्रीलंका के बीच फाइनल
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला आज इंडियन लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. सीरीज में जिस तरह से इंडिया का प्रदर्शन रहा है, उससे दर्शकों में इस मैच को लेकर रोमांच बढ़ गया है. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया लीजेंड्स ने सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. खासतौर पर सचिन, युवराज सिंह और वीरेन्द्र सहवाग की धमाकेदार बल्लेबाजी से दर्शकों का खुब मनोरंजन किया.
आज जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र
पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियां तेज होती जा रही है. पहले चरण के चुनाव में मात्र कुछ ही दिन का समय रह गया है. भारतीय जनता पार्टी अब अपना विजन डॉक्यूमेंट यानी घोषणा पत्र आज जारी करने वाली है. इस विजन डॉक्यूमेंट में भारतीय जनता पार्टी, कट मनी को समाप्त करने, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना, मछुआ समुदाय से संबंधित कल्याण योजनाएं, भूमि अधिग्रहण नीति और किसानों की आय बढ़ाने संबंधी बातों को शामिल करने वाली है.
आज धरती के पास से गुजरेगा 2001 एफओ32 ऐस्टरॉइड
एफओ32 नाम का एक ऐस्टरॉइड, आज पृथ्वी से कुछ 20 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐस्टरॉइड लगभग 0.8 से 1.7 किलोमीटर व्यास का है. दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी द्वारा प्रबंधित सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (सीएनईओएस) के निदेशक पॉल चाडोस ने कहा कि हम सूर्य के चारों ओर 2001 एफओ32 के कक्षीय मार्ग को जानते हैं.
रानी मुखर्जी का 42वां जन्मदिन
मशहूर फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने बॉलीवुड करियर के दौरान वे भारत की सबसे हाईप्रोफाइल अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. जिनमे से 7 फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल हैं. रानी मुखर्जी मर्दानी, हिचकी, नायक, बंटी-बबली जैसी की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.