दंतेवाड़ा को विकासकार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज दंतेवाड़ा जिले को विकासकार्यों की सौगात देंगे. सीएम आज 340 करोड़ के विकासकार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. ये कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली होगा.
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
भारतीय जनता पार्टी आज सेमी वर्चुअल तरीके से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करेगी. इसमे भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश शामिल होने रायपुर आ गए हैं. प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन भी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में शामिल होंगे. पहले प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी. इसके बाद 12 बजे से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. पहले सत्र में ही राजनीतिक प्रस्ताव भी रखा जाएगा. इसके बाद राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन और फिर प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देंगे.
आज मनाया जाएगा गंगा दशहरा
देशभर में आज गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के दिन गंगा में स्नान करना, गंगा का दर्शन करना और गंगा में सूर्य को अर्घ्य देना बहुत ही शुभ माना गया है. जो लोग गंगा किनारे नहीं रहते वह अपने स्नान किए जाने वाले जल में थोड़ी मात्रा में गंगाजल डालकर गंगा स्नान का सौभाग्य प्राप्त करें. मान्यता है कि इस दिन सूर्यवंशी राजा भागीरथ के प्रयास से गंगा का अवतरण पृथ्वी लोक पर हुआ था. गंगा के असाधारण वेग को भगवान शंकर ने अपनी जटाओं से संतुलित किया था. राजा भगीरथ के हिमालयीन तप और प्रयास से श्री गंगा का वसुंधरा (धरती) पर आगमन हुआ. दशमी का दिन होने की वजह से इसे श्री गंगा दशहरा माना गया. नए पेड़ लगाने, सूती कपड़े पहनने के लिए ये दिन बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है.
आज मनाया जाएगा फादर्स डे
आज फादर्स डे है. दुनियाभर में आज ये दिन मनाया जाएगा. हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को पिता के कर्तव्यों के निर्वहन के लिए, उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाता है.
छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश
छत्तीसगढ़ में आज मौसम बदलने के आसार हैं. प्रदेश में आज आंधी और गरज चमक की संभावना है. तेज आंधी के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में बारिश भी हो सकती है.