सीएम भूपेश का दुर्ग दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोंडवाना समाज के कार्यक्रम में शिकरत शामिल होंगे. सीएम दुर्ग जिले में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम तथा छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के ‘75वां राज अधिवेशन’ में शामिल होंगे. इससे पहले सीएम भूपेश मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह’ में भी भाग लेंगे.
राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति की बैठक
रायपुर में आज राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति की बैठक का दूसरा दिन है. राजधानी के ग्रास मेमोरियल सेंटर में ये बैठक चल रही है. इस बैठक में पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के किसान नेता शामिल होने पहुंचे हैं. ये बैठक केंद्र के कृषि कानून को लेकर चल रही है. अपनी रणनीति को लेकर रविवार को किसान प्रेस वार्ता कर सकते हैं.
दिवंगत किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
केंद्र की मोदी सरकार के कृषि कानून के विरोध में रायपुर में किसानों का क्रमिक अनशन छठवें दिन जारी है. इसी कड़ी में आंदोलनकारियों ने दिल्ली किसान आंदोलन में दिवंगत हुए किसानों के सम्मान में आज श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की घोषणा की है. यह सभा बूढ़ा तालाब स्थित अनशन स्थल पर आयोजित की जाएगी.
मंत्री सिंहदेव का अंबिकापुर दौरा
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे. सिंहदेव यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे पहले सिंहदेव शनिवार को सूरजपुर के दौरे पर थे. जहां उन्होंने शहर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी.
बिलासपुर में 'नेशन फॉर किसान' कार्यक्रम
बिलासपुर में आज 'नेशन फॉर किसान' (Nation for kisan) कार्यक्रम के तहत विभिन्न संगठन धरना-प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश में भी कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी के तहत किसान आंदोलन के समर्थन में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.