- किरणमयी नायक का बिलासपुर दौरा
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगी. वे लिस्टेड प्रकरणों की सुनवाई करेंगी.
- आज से शुरू होगी आरएसएस प्रतिनिधि सभा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की 19 और 20 मार्च को जनसेवा विद्या केंद्र चन्ननहली बेंगलुरू में बैठक होगी. दो दिवसीय बैठक के दौरान आरएसएस का नया सरकार्यवाह (महासचिव) चुना जाएगा.
- आज से दो दिवसीय असम दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे. दो दिन के दौरे में राहुल अपर असम और नॉर्दर्न असम में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह टी गार्डन वर्कर्स और कॉलेज स्टूडेंट्स से भी बात करेंगे. आज सुबह 11:30 बजे राहुल डिब्रूगढ़ जिले के कॉलेज स्टूडेंट्स से लाहोवाल में बातचीत करेंगे. इसके बाद एक बजे चाबुआ के दिन्जॉय टी एस्टेट में टी गार्डन वर्कर्स से मुलाकात करेंगे, साथ ही तिनसुकिया जिले के डुमडूमा में उनकी एक रैली भी होगी.
- योगी सरकार के आज पूरे होंगे चार साल, 25 मार्च तक मनेगा जश्न
सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार आज अपने चार साल पूरा करेगी. योगी आदित्यनाथ भी यूपी सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लेंगे. इस खुशी में अब 19 से 25 मार्च के बीच सात दिन तक यूपी सरकार जश्न मनाएगी और इसमें अपनी उपलब्धियों का बखान करेगी. इसके अलावा एक बुकलेट भी जारी की जाएगी, जिसमें योगी सरकार के चार वर्ष का पूरा लेखा-जोखा होगा.
- गुजरात में आज से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं
गुजरात में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षाएं 27 मार्च को संपन्न होंगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षा विभाग ने कई नियम बनाए हैं. कहा गया है कि जो स्कूल कंटेनमेंट जोन में आएंगे या फिर जो छात्र कंटेनमेंट जोन में रहते होंगे, उनकी परीक्षाएं स्थिति सामान्य होने पर ली जाएंगी.
- छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना