पंडित माधवराव सप्रे की जयंती
पंडित माधवराव सप्रे की 150 वीं जयंती अवसर पर आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) 'हिंदी का लोकतंत्र' विषय पर आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. समारोह में सीएम माधवराव सप्रे पर केंद्रित छत्तीसगढ़ मित्र के विशेष अंक और एक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे. इस अवसर पर वे हिंदी की वरिष्ठ साहित्यकार और भारतीय भाषा परिषद् की अध्यक्ष डॉ. कुसुम खेमानी को साल 2021 के पंडित माधवराव सप्रे छत्तीसगढ़ मित्र साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित करेंगे.
कांकेर और नारायणपुर को विकासकार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज कांकेर और नारायणपुर जिले को 222 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत के 275 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कांकेर जिले में 152 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत के 145 कार्यों का और नारायणपुर जिले में 69 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 130 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.
राहुल गांधी का जन्मदिन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे. इसके अलावा आज प्रदेश के दिग्गज नेता भी उन्हें बधाई देंगे. हालांकि राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. कोरोना महामारी को देखते हुए राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जन्मदिन पर कोई भी कार्यक्रम मनाने से मना किया है. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था.
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में आज मौसम बदल सकता है. प्रदेश में आज आंधी और गरज चमक की संभावना है. तेज आंधी के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में बारिश भी हो सकती है.