आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा. विपक्षी दल और सरकार आगामी सत्र के लिए कमर कस रही हैं. कुछ प्रमुख मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें आगामी सत्र में विपक्षी दलों द्वारा उठाया जा सकता है. संसद का मानसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.
HC: रामदेव के खिलाफ चिकित्सक संघों की याचिका पर सुनवाई आज
बाबा रामदेव जनता को गुमराह कर रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं कि कोविड-19 से ग्रस्त अनेक लोगों की मृत्यु के लिए एलोपैथी चिकित्सा पद्धति जिम्मेदार है. यह आरोप लगाते हुए सात चिकित्सक संघों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कराई है. अदालत इसकी सुनवाई 19 जुलाई को सुनवाई करेगी.
राजधानी रायपुर में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम
'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम आज रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा. इसमें दोपहर 1 बजे कवासी लखमा, आबकारी एवं उद्योग मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन प्रेस क्लब भवन, मोतीबाग में उपस्थित रहेंगे.
जेसीसीजे के कार्यकर्ता आज फूकेंगे अडानी का पुतला
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे JCC(J) के कार्यकर्ता आज लेमरू एलीफेंट रिजर्व (Lemru Elephant Reserve) मामले में अडानी का पुतला दहन करेंगे. जेसीसीजे का आरोप है कि लेमरू एलीफेंट के क्षेत्र को 4,000 किलोमीटर से घटाकर 450 स्क्वायर किलोमीटर किया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा था कि इन सब के पीछे 'भारी भरकम' भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा था कि एलीफेंट रिजर्व के क्षेत्रफल को कम करने के पीछे अडानी ग्रुप (Adani Group) को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाना है. लेमरू एलीफेंट रिजर्व के क्षेत्र में चार लाख करोड़ रुपए के कोयले की खदानें हैं और छत्तीसगढ़ सरकार ने उस खदान को अडानी ग्रुप को सौंप दिया है.
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्ययक्ष बीवी श्रीनिवास का छत्तीसगढ़ दौरा
आज युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्ययक्ष बीवी श्रीनिवास छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.