छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

19 जुलाई: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - Monsoon session of Parliament will start from today

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ETV भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए.

big-news-and-programs-of-19-july
आज की बड़ी खबर

By

Published : Jul 19, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 7:24 AM IST

आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र

संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा. विपक्षी दल और सरकार आगामी सत्र के लिए कमर कस रही हैं. कुछ प्रमुख मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें आगामी सत्र में विपक्षी दलों द्वारा उठाया जा सकता है. संसद का मानसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.

आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र

HC: रामदेव के खिलाफ चिकित्सक संघों की याचिका पर सुनवाई आज

बाबा रामदेव जनता को गुमराह कर रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं कि कोविड-19 से ग्रस्त अनेक लोगों की मृत्यु के लिए एलोपैथी चिकित्सा पद्धति जिम्मेदार है. यह आरोप लगाते हुए सात चिकित्सक संघों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कराई है. अदालत इसकी सुनवाई 19 जुलाई को सुनवाई करेगी.

दिल्ली हाईकोर्ट

राजधानी रायपुर में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम

'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम आज रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा. इसमें दोपहर 1 बजे कवासी लखमा, आबकारी एवं उद्योग मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन प्रेस क्लब भवन, मोतीबाग में उपस्थित रहेंगे.

'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में कवासी लखमा होंगे शामिल

जेसीसीजे के कार्यकर्ता आज फूकेंगे अडानी का पुतला

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे JCC(J) के कार्यकर्ता आज लेमरू एलीफेंट रिजर्व (Lemru Elephant Reserve) मामले में अडानी का पुतला दहन करेंगे. जेसीसीजे का आरोप है कि लेमरू एलीफेंट के क्षेत्र को 4,000 किलोमीटर से घटाकर 450 स्क्वायर किलोमीटर किया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा था कि इन सब के पीछे 'भारी भरकम' भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा था कि एलीफेंट रिजर्व के क्षेत्रफल को कम करने के पीछे अडानी ग्रुप (Adani Group) को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाना है. लेमरू एलीफेंट रिजर्व के क्षेत्र में चार लाख करोड़ रुपए के कोयले की खदानें हैं और छत्तीसगढ़ सरकार ने उस खदान को अडानी ग्रुप को सौंप दिया है.

जेसीसीजे करेगी अडानी का पुतला दहन

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्ययक्ष बीवी श्रीनिवास का छत्तीसगढ़ दौरा

आज युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्ययक्ष बीवी श्रीनिवास छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

आज से छत्तीसगढ़ में खुलेंगे कोर्ट

कोरोना की दूसरी लहर के बाद छत्तीसगढ़ में आज से सभी कोर्ट खुल जाएंगे. आज से कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू होगी. इससे केस की सुनवाई में तेजी आने की उम्मीद है.

रायपुर जिला कोर्ट

मासूम बच्ची की मौत के मामले में सुनवाई आज

जबलपुर हाईकोर्ट में आज आठ साल की बच्ची की अप्राकृतिक मौत के मामले में सुनवाई होनी है. इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद सीबीआई को नोटिस जारी कर एसआईटी को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

जबलपुर हाईकोर्ट

रायपुर के घड़ी चौक पर आज विरोध-प्रदर्शन

पुलिस विभाग में एसआई भर्ती प्रक्रिया की मांग को लेकर अभ्यर्थी रायपुर के घड़ी चौक पर आज विरोध-प्रदर्शन करेंगे. अगस्त 2018 में विज्ञापन निकाला गया था. 3 साल से एसआई भर्ती की प्रक्रिया लंबित है. ऐसे में अभ्यर्थी सरकार से नाराज चल रहे हैं.

एसआई भर्ती प्रक्रिया की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन

फाइलेरिया उन्मूलन और कृमि मुक्ति के लिए आज से विशेष अभियान

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन और कृमि मुक्ति दिवस के लिए 19 जुलाई से 24 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

10वीं पास के लिए नेवी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज से आवेदन शुरू

भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट (MR) की नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नौसेना ने मैट्रिक रिक्रूट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में सेलर एमआर के लगभग 350 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं. आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो गई है. रिक्त पदों पर आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

नेवी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
Last Updated : Jul 19, 2021, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details