छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - लॉकडाउन अपडेट

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

top news of 18 april
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Apr 18, 2021, 7:03 AM IST

  • रायपुर में 26 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा जिलों में कोरोना की रफ्तार को रोकने लॉकडाउन लगाया गया है. रविवार से दंतेवाड़ा में लॉकडाउन शुरू होगा. बस्तर में टोटल लॉकडाउन का चौथा दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में भी लॉकडाउन जारी है. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जशपुर में लॉकडाउन की अवधि 26 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.

लॉकडाउन
  • आज बिहार में कोरोना को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में वर्चुअल सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह रविवार (18 अप्रैल) को क्राइसेस मैनेजमेंट टीम और विभिन्न जिले के डीएम से बात करने के बाद मीडिया को बुलाकर सरकार का फैसला बताएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
  • मणिपुर जाने के लिए आज से कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

मणिपुर सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य में आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आदेश 18 अप्रैल से प्रभावी होगा.

कोरोना जांच
  • दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन

कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने 17 अप्रैल से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया था. यह कर्फ्यू सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. आज कर्फ्यू का दूसरा दिन है.

सीएम अरविंद केजरीवाल
  • मथुरा के महाराज ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर आज से बंद

मथुरा में कोरोना वायरस के दिन पर दिन बढ़ते कहर के कारण मथुरा के महाराज ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर को आज से बंद किया जा रहा है. मंदिर बंद करने का निर्णय सप्ताह भर के लिए लिया गया है. मंदिर प्रबंधन की ओर से दिये गए आदेश के अनुसार 18 से 25 अप्रैल तक मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद रहेंगे.

महाराज ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर
  • तात्या टोपे का बलिदान दिवस आज

देश में आजादी का बिगुल फूंकने वाले कई बड़े नामों में एक और नाम तात्या टोपे का भी है. तात्या टोपे ने देश में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी थी. आज तात्या टोपे बलिदान दिवस है. तात्या टोपे का असली नाम रामचंद्र रघुनाथ टोपे था.

तात्या टोपे
  • समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन संचालन आज से

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद समस्तीपुर और मुंबई सेंट्रल समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन आज से चलाई जाएगी. इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

स्पेशल ट्रेन का संचालन
  • नेशनल डिफेंस और नेवल एकेडमी परीक्षा आज

नेशनल डिफेंस (National defense) और नेवल एकेडमी परीक्षा (Naval academy exam) पूरे देश में 18 अप्रैल को कोरोना वायरस (Corona virus) के साए में होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 से संबंधित दिशा-निदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

नेशनल डिफेंस परीक्षा
  • नए डिजिटल प्लेटफॉर्म WOW पर रिलीज होगी वेब सीरीज 'परी हूं मैं'

अशनूर कौर, डेलनाज ईरानी स्टारर वेब सीरीज 'परी हूं मैं' 18 अप्रैल यानी आज से नए डिजिटल प्लेटफॉर्म WOW पर रिलीज होने जा रही है. इस वेब शो को हिमांशु सिंह ने ने डायरेक्ट किया है. डेलनाज ईरानी इस वेब सीरीज में अशनूर कौर की मॉम का किरदार निभा रही हैं जबकि पिता का किरदार जितेन ललवानी निभा रहे हैं.

  • IPL 2021 में रविवार को खेले जाएंगे 2 मैच

आईपीएल में रविवार को दोपहर 3:30 बजे चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच पहले मैच खेला जाएगा. वहीं शाम 7:30 बजे मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा.

आईपीएल 2021

ABOUT THE AUTHOR

...view details