छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today 17 december
17 दिसंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 17, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 7:22 AM IST

भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक

आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम हाउस में आज सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होगी. इस बैठक में 21 दिसंबर से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन होगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू होगा. इस सत्र में कुल सात बैठकें होंगी. यह सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा.

भूपेश कैबिनेट की बैठक

सीएम करेंगे गौठानों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज चंदखुरी पहुंचकर यहां नवनिर्मित गौठान का निरीक्षण करेंगे, साथ ही गौठान में किए जा रहे काम और यहां की व्यवस्था का भी जायजा लेंगे. नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत गौठानों में अच्छी सुविधा देना ये भूपेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल है. साथ ही ये योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है.

सीएम भूपेश करेंगे गौठान का निरीक्षण

राम वनगमन पर्यटन परिपथ रथयात्रा का समापन

आज राम वनगमन पर्यटन परिपथ रथयात्रा का चंदखुरी में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मौजूद सीएम समेत पूरी सरकार शामिल होगी. ये कार्यक्रम शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल होंगे.

राम वनगमन पर्यटन परिपथ रथयात्रा का समापन

राजिम पहुंचेगा राम वनगमन रथ

आज राम वनगमन पर्यटन परिपथ रथयात्रा राजिम से होकर गुजरेगी. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और राजिम विधायक अमितेश शुक्ल राम वन गमन यात्रा का स्वागत करेंगे. इसके अलावा राम वन गमन यात्रा बलौदाबाजार के तुरतुरिया, महासमुंद और जांजगीर-चांपा से होते हुए चंदखुरी पहुंचेगी. जहां 1 हजार 575 किलोमीटर की इस यात्रा का समापन होगा.

राम वनगमन पर्यटन परिपथ रथ

राजधानी में रंगोली प्रतियोगिता

राज्य की भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर शहर के बीटीआई मैदान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में सैकड़ों महिलाएं शामिल होंगी. इसमें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक भी शामिल होंगी.

पूर्व सीएम रमन सिंह का बिलासपुर दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 2 बजे पत्रकार वार्ता कर राज्य सरकार पर निशाना साधेंगे. प्रदेश की भूपेश सरकार को आज दो साल पूरे हो गए हैं. इसे देखते हुए विपक्ष लगातार सरकार पर उनके दो साल के काम को लेकर निशाना साध रहा है. एक तरफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष में बैठी बीजेपी राज्य सरकार से वादा पूरा करने की मांग कर रही है.

पूर्व सीएम रमन सिंह का बिलासपुर दौरा

सीएम हाउस का घेराव

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दोपहर 2 बजे प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. बीते दिनों कवर्धा जिले में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था. इस पर एबीवीपी (ABVP) और भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था. जिसके बाद कवर्धा पुलिस ने 35 एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैरजमानती धारा लगाकर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. इसे लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता आज सीएम हाउस का घेराव करेंगे.

सीएम हाउस का घेराव

PSLV C50 करेगा उपग्रह CMS 01 का प्रक्षेपण

आज ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी)-सी 50, श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से संचार उपग्रह सीएमएस-01 का प्रक्षेपण करेगा. पीएसएलवी का 52वां मिशन पीएसएलवी-सी 50 संचार उपग्रह सीएमएस-01 का प्रक्षेपण करेगा. प्रक्षेपण अस्थायी तौर पर आज दोपहर 3:41 बजे निर्धारित है, जो मौसम के हालातों पर निर्भर करेगा.

PSLV C50 करेगा उपग्रह CMS 01 का प्रक्षेपण

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम को आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. ये कोई मामूली टेस्ट मैच नहीं है, ये है डे-नाइट टेस्ट मैच. ऑस्ट्रेलियाई टीम को भले ही ये मैच आसान लग रहा हो, लेकिन भारतीय टीम के लिए ये कड़ी चुनौती है. ऑस्ट्रेलियन टीम एक ऐसी टीम है, जिसने दुनिया की किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने आज तक कुल सात डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और सभी मैच जीते हैं. सभी मैच उन्होंने सरजमीं पर ही खेले हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुकाबला शायद थोड़ा आसान हो.

डे-नाइट टेस्ट मैच

किसान आंदोलन का 22वां दिन

सिंघु बॉर्डर में बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन जारी है. आज आंदोलन का 22वां दिन है. किसान कड़ाके की ठंड में अब भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले.

किसान आंदोलन का 22वां दिन
Last Updated : Dec 17, 2020, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details