छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big news and programs of 16th april
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Apr 16, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 7:16 AM IST

बीजापुर जिले में आज से लॉकडाउन

छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसी क्रम में आज से बीजापुर जिले में भी 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लग जाएगा. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा.

बीजापुर जिले में लॉकडाउन का पहला दिन आज

बस्तर जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन

बस्तर जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का तीसरा दिन है. वहीं दुर्ग और रायपुर में भी लॉकडाउन जारी है. इसी क्रम में अब प्रदेश के कुल 22 जिलों को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है.

बस्तर जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन

दीप सिंधु की जमानत याचिका पर आज आ सकता है फैसला

गणतंत्र दिवस पर लाल किला परिसर में हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाया जा सकता है. मामले की सुनवाई कर रही विशेष न्यायाधीश नीलोफर आबिदा परवीन ने 15 अप्रैल को फैसला लिखकर सुरक्षित रखा लिया है.

दीप सिंधु

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल में करेंगे चुनाव-प्रचार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल दौरे पर रहेंगे. नड्डा का यह चुनावी दौरा है. यहां पर वो एक रैली को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही वे रोड शो भी करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़ते कोरोना संक्रमण पर आज EC ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

विधानसभा चुनाव के बीच कोलकाता में चुनाव आयोग ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले और चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइ़डलाइंस के पालन को लेकर चर्चा हो सकती है. हालांकि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बंगाल में शेष बचे चुनावों को आपस में जोड़ा नहीं जाएगा.

चुनाव आयोग कार्यालय

INX मीडिया डील मामले में आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं चिदंबरम

INX मीडिया डील मामले में पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज पेश हो सकते हैं. दिल्ली की एक अदालत ने 24 मार्च को पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दायर पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था.

पी चिदंबरम

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ ईडी के समन पर आज सुनवाई

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ ईडी के समन पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं. ईडी की ओर से जारी समन को निरस्त करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है.

महबूबा मुफ्ती

नवरात्र का चौथा दिन आज, मां कूष्‍मांडा की हो रही है पूजा

आज नवरात्र का चौथा दिन है. आज मां दुर्गा के चतुर्थ रूप मां कूष्‍मांडा की उपासना की जा रही है. नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्‍मांडा के मंत्र का जप किया जाए, तो सभी परेशानियों के साथ ही साधक को शुक्र ग्रह से संबंधित परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है.

मां दुर्गा के चतुर्थ रूप मां कूष्‍मांडा की पूजा का दिन

आईपीएल T-20 में आज पंजाब का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा

आईपीएल 2021 का आठवां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने जहां जीत के साथ इस सीजन का आगाज किया था, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को उसके पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

आज पंजाब का चेन्नई सुपर किंग्स से होगा सामना

एक्‍ट्रेस लारा दत्‍ता का जन्मदिन आज

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस लारा दत्‍ता का आज जन्मदिन है. अभिनेत्री बनने से पहले वे सुपर मॉडल रह चुकी हैं. साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म अंदाज से अपनी एंट्री की थी. लारा 42 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी वे बेहद फिट हैं और लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की है. उनकी एक बेटी भी है.

एक्‍ट्रेस लारा दत्‍ता
Last Updated : Apr 16, 2021, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details