मानसून सत्र का आज तीसरा दिन
संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. संसद के हर सदन में हर दिन चार घंटे के सत्र होंगे. सत्र के दूसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन के बीच जारी तनाव पर संसद को संबोधित किया था. एक अक्टूबर तक चलने वाले इस सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना से जुड़े तमाम नियमों का पालन किया जा रहा है. हालांकि सत्र के पहले दिन 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
छत्तीसगढ़ में इम्यूनिटी सर्वे की शुरुआत
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में आज से केंद्र की टीम हर्ड इम्यूनिटी सर्वे शुरू कर करने जा रही है. 20 सितंबर से इसके नतीजे आने भी शुरू हो जाएंगे. रायपुर समेत 10 जिलों में ये सर्वे किया जाएगा. जिसमें रैंडम सैंपलिंग के जरिए हर्ड इम्यूनिटी की जांच की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं.
आज से ऑनलाइन क्लास की शुरुआत
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से कक्षा 10वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गई हैं. आज से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की दो-दो विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक कक्षा 10वीं के संस्कृत विषय की कक्षाएं दोपहर 12 बजे से 12:40 बजे तक, सामाजिक विज्ञान की कक्षाएं दोपहर एक बजे से 1:40 तक संचालित होंगी. इसी तरह कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान विषय की कक्षाएं दोपहर 12 बजे से 12:40 बजे तक, भौतिकी की कक्षाएं दोपहर एक बजे से 1:40 बजे तक संचालित होंगी. ऑनलाइन कक्षा में लाइव जुड़ने के लिए विद्यार्थी www.cgbse.nic.in में ऑनलाइन क्लास पर क्लिक कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के मुताबिक प्रदेश में एक जून से अब तक करीब 1126.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
एमपी में गरीब कल्याण सप्ताह की शुरुआत
मध्यप्रदेश में आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर गरीब कल्याण सप्ताह की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर जनकल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन 8 दिनों में राज्य और जिला स्तर पर जनकल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लाखों लोग जुड़ेंगे.