छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का आज 25वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 26वां दिन, दंतेवाड़ा में 27वां, बीजापुर और बस्तर में 28वां, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 31वां दिन है. वहीं सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा, धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 33वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 37वां दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का 41वां दिन है.
राहुल गांधी पर मानहानि केस में आज सुनवाई
महाराष्ट्र के भिवंडी की अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई आज होगी. राहुल ने 2014 में ठाणे के भिवंडी में एक भाषण में महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ बताया था. इस पर आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंते ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज आज लेंगे समीक्षा बैठक
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सीएम शिवराज सिंह चौहान आज समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में सीएम कोरोना और ब्लैक फंगस की रोकथाम और तैयारियों को लेकर जानकारी लेंगे, साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी बातचीत करेंगे.
आज आएंगे नतीजे
मध्य प्रदेश में 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी हो सकता है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी स्कूलों को 15 मई को 9वीं और 11वीं के रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे. इससे पहले राज्य शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए डिटेल्ट इवैल्यूएशन क्राइटेरिया भी जारी किया था.
'तौक्ताई' का अलर्ट
भारत के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, लक्षद्वीप के पास जो कम दबाव का क्षेत्र बना था, वह अभी और मजबूत होगा और अगले 24 घंटे में तूफान का रूप ले लेगा. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित पांच तटीय राज्यों को चेतावनी जारी की है.