संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन
आज संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. विपक्ष आज केंद्र सरकार को चीन और कोरोना के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करेगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ से जुड़े कई मुद्दों को यहां के स्थानीय सांसद सदन में उठा सकते हैं. बता दें कि सोमवार को राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने सदन में छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का मुद्दा उठाया था.
चीन को लेकर सदन में बयान दे सकते हैं रक्षा मंत्री
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत और चीनी सैनिकों के बीच जारी गतिरोध को लेकर आज संसद में बयान दे सकते हैं. विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग के बीच यह बयान काफी महत्व रखता है. राजनाथ सिंह की हाल ही में मास्को में चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगहे के साथ मुलाकात हुई थी. कुछ दिन पहले विदेश मंत्री जयशंकर की भी चीन के उनके समकक्ष वांग यी के साथ मुलाकात हुई थी.
बिहार को सौगात देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को 541 करोड़ रुपए की तीसरी सौगात देंगे. इसके तहत सूबे के शहरी विकास की आठ अहम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही राजधानी पटना में 152 करोड़ से बनी बेउर और करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, 41 करोड़ की सीवान जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, 32 करोड़ की बक्सर जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, 52 करोड़ की लागत से छपरा में जलापूर्ति योजना का शुभारंभ, 198 करोड़ की मुंगेर जलापूर्ति और 59 करोड़ की जमालपुर जलापूर्ति योजना और 11 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में बनने वाले रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यक्रम का शिलान्यास करेंगे.
राज्यपाल के क्वॉरेंटाइन का आज आखिरी दिन
राज्यपाल अनुसुइया उइके के होम क्वॉरेंटाइन का आज आखिरी दिन है. कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने अपने गृह जिला छिंदवाड़ा स्थित निवास पर 15 सितंबर तक क्वॉरेंटाइन पर रहने का फैसला लिया था. पिछले दिनों संपर्क में आए कुछ लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन किया था.