14 अप्रैल से इन जिलों में शुरू होगा लॉकडाउन
छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसी क्रम में आज 14 अप्रैल से रायगढ़, महासमुंद, बिलासपुर, बलरामपुर, मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है.
14 अप्रैल से इन जिलों में शुरू होगा लॉकडाउन छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लगाया जा चुका है लॉकडाउन
छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में पहले ही लॉकडाउन लगाया जा चुका है. आज सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन का दूसरा दिन है. इसके अलावा दुर्ग, कोरबा, धमतरी, कोरिया, जशपुर, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर में टोटल लॉकडाउन जारी है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लॉकडाउन अंबेडकर जयंती पर आज वेबिनार के माध्यम से सीएम करेंगे सम्मानित
आज अंबेडकर जयंती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वेबिनार के जरिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कानून, शिक्षा, साहित्य, इतिहास, संगीत, व्यवसाय, खेल-कूद, कानून परिवर्तन व सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वे छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती आज, नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम
छ्त्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न दलों के नेता अपने निवास पर ही कोविड प्रोटोकॉल के साथ बाबा साहेब अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित उन्हें याद करेंगे.
बाबा साहब अंबेडकर की जयंती आज नासा का मार्स हेलीकॉप्टर आज भरेगा उड़ान
नासा के मार्स पर भेजे गए पर्सिवियरेंस रोवर में इंजिन्यूटी नाम का एक छोटा हेलीकॉप्टर है, जो 11 अप्रैल को उड़ान भरने वाला था, लेकिन नासा ने इसकी तारीख को बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया है. इससे पहले इंजिन्यूटी के 8 अप्रैल को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई गई थी.
नासा के मार्स हेलीकॉप्टर की लॉन्चिंग में देरी चांद का हुआ दीदार, पहला रोजा आज
चांद के दीदार के साथ ही मंगलवार शाम से रमजान की शुरुआत हो गई. देश के कई राज्यों में चांद देखा गया. चांद दिखने के साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को बधाईयां देनी शुरू कर दी हैं. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने देशवासियों को रमजान की बधाईयां देते हुए लोगों से अपील की है कि वे इस महामारी से खैर की दुआ मांगें.
आज से रमजान का महीना शुरू राहुल गांधी की चुनावी रैली
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के मतदान से पहले आज पश्चिम बंगाल में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. कांग्रेस 44 विधानसभा क्षेत्रों में से पांचवें चरण में 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
राहुल गांधी की चुनावी रैली महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से आज पूछताछ करेगी सीबीआई
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों की जांच करने के लिए मुंबई में मौजूद केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुधवार को तलब किया है.
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से आज पूछताछ करेगी सीबीआई महाराष्ट्र में आज से लग जाएंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना से निपटने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. राज्य में आज से नई पाबंदियां लागू हो रही हैं. सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार की शाम को सोशल मीडिया के जरिए लोगों को संबोधित किया और राज्य सरकार की तरफ से लिए जा रहे फैसलों के बारे में जानकारी दी.
महाराष्ट्र में आज से लग जाएंगी पाबंदियां आज होगा तीसरा शाही स्नान
हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में बुधवार यानी आज बैसाखी मेष संक्रांति के मौके पर तीसरा शाही स्नान होगा. इस दौरान 13 अखाड़ों के साधु-संत इस स्नान में हिस्सा लेंगे. शाही स्नान के लिए आने वाले साधु-संतों का भी इस दौरान शाही अंदाज दिखेगा.