- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सोनभद्र दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहुंचेंगे. वे यहां पर बनवासी सेवा आश्रम के सेवा कुंज आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए आश्रम में बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन भी करेंगे.
- रीवा में किसान नेता राकेश टिकैत की किसान महापंचायत
कृषि कानूनों के विरोध में आज रीवा में किसान महापंचायत होगी. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. राकेश टिकैत रीवा के कृषि उपज मंडी करहिया में किसानों को संबोधित करेंगे.
- सीएम बघेल की रेडियो वार्ता
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता 'लोकवाणी' की 16वीं कड़ी का प्रसारण होगा. सीएम बघेल इस बार प्रदेश की नारी शक्ति से बातचीत करेंगे.
- 'हमर ग्रामसभा' की 33वीं कड़ी का प्रसारण आज
आज को 'हमर ग्रामसभा' की 33वीं कड़ी का प्रसारण होगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक व्हाट्सएप के जरिए श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देंगे.
- अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव
सिरपुर में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव आयोजन किया जा रहा है. आज इस समारोह में शोध संगोष्ठी का होगा समापन, देश के जाने-माने बौद्ध विद्वान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- बीजेपी जारी कर सकती है लिस्ट