टोक्यो जाने वाले एथलीटों के साथ बात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई खिलाड़ियों से बात करेंगे. PM उनसे बात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे. शाम 5 बजे मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय एथलीट्स के दल से बात करेंगे.
बसों का किराया बढ़ाने की मांग
आज से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकाल के लिए यात्री बसों का संचालन बंद कर रहेगा. छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने के बाद भी किराया नहीं बढ़ाया गया है. जबकि दूसरे राज्यों में किराया बढ़ा दिया गया है. संघ ने कहा कि बसें न चलने से यात्री परेशान होंगे और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.
दिशा समिति की होगी बैठक
खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज वर्चुअल माध्यम से दिशा समिति की बैठक में शामिल होंगे. केन्द्रीय जनजाति राज्य कार्य मंत्री की अध्यक्षता में जिला पंचायत सरगुजा में दोपहर 12 बजे दिशा समिति की बैठक आयोजित की गई है.
नवाचार एवं रचनात्मकता पर कार्यक्रम
उच्च शिक्षा और तकनीकी मंत्री उमेश पटेल युवाओं को 'नवाचार एवं रचनात्मकता' की दिशा में प्रेरित करने के लिए आयोजित वेबिनार का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय विज्ञापन केन्द्र फाउंडेशन डे के अवसर पर विज्ञान केन्द्र रायपुर की तरफ से दोपहर 3.30 बजे आयोजित किया जाएगा. वेबिनार कार्यक्रम को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सम्बोधित करेंगे.