आज से कोरबा और धमतरी में लगेगा लॉकडाउन
आज से कोरबा और धमतरी में टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रतिबंधित रहेंगी. लोग बिना इमरजेंसी के घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन जारी
छत्तीसगढ़ के कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. वहीं राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का तीसरा दिन है. रायपुर में लॉकडाउन का चौथा दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का सातवां दिन है. इन सभी जिलों में आज भी सख्ती बरकरार रहेगी. ये अब तक का सबसे कड़ा लॉकडाउन है.
मध्यप्रदेश के 12 जिलों में बढ़ी लॉकडाउन की अवधि
एमपी के इंदौर के अलावा उज्जैन, जबलपुर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, राऊ, महू, शाजापुर में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इंदौर शहर, राऊ, महू, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (उज्जैन जिले के सभी नगरों), बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में) 19 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
मुख्तार अंसारी की मोहाली कोर्ट में पेशी आज
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की आज सोमवार को दो मामलों में पेशी है. पंजाब की मोहाली कोर्ट में रंगदारी मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी होगी, जबकि लखनऊ में 21 साल पुराने मामले में जेलर और डिप्टी जेलर के साथ मारपीट के केस में आरोप तय होने हैं. दोनों ही मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेशी होगी.
गुजरात में लॉकडाउन को लेकर दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई
महाराष्ट्र से सटे गुजरात में भी कोरोना केसेज की बढ़ोतरी होने के बाद अब गुजरात हाईकोर्ट की ओर से राज्य में लॉकडाउन लगाने की बात पर गंभीरता से चर्चा चल रही है. हाल ही में हाईकोर्ट में कोरोना संकट को लेकर एक याचिका भी दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा.