छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में आपको मिलेगी पूरी जानकारी.

news todat 12 september
न्यूज टुडे 12 सितंबर

By

Published : Sep 12, 2020, 7:02 AM IST

आज होगा स्वामी अग्निवेश का अंतिम संस्कार

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का शुक्रवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक, अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली की जंतर-मंतर रोड स्थित कार्यालय में रखा जाएगा. इसके बाद करीब शाम 4 बजे हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित अग्निलोक आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

स्वामी अग्निवेश

भारतीयों को वापस लौटाएगा चीन

अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबानसिरी जिले से पांच युवक गलती से चीन की सीमा में चले गए थे, जिन्हें आज चीनी सेना भारत के हवाले करेगी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) शनिवार को किसी भी समय भारतीय अधिकारियों को सौंप सकती है.

चीन से वापस लौटेंगे भारत के नागरिक

MP में 1.75 लाख आवासों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश में गृह प्रवेशम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गृह प्रवेशम में पीएम मोदी 'प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण' के अंतर्गत बने1.75 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे. ये सभी घर गरीब लोगों के लिए बनाए गए हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बड़ोद में कमलनाथ की सभा

शुक्रवार को कांग्रेस ने उपचनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस आज आगर मालवा के बड़ोद से चुनावी शंखनाद करने जा रही है. 11 बजे बड़ोद में चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे. विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस यहीं से चुनाव अभियान की शुरुआत केरगी.

पीसीसी चीफ कमलनाथ

जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज मुलाकात करेंगे. सीएम आवास में सुबह 10.30 बजे ये मुलाकात होगी. इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी, जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद रहेंगे.

सीएम नीतीश और जेपी नड्डा की मुलाकात

80 नई विशेष ट्रेनें शुरू

भारतीय रेलवे आज से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. इनके लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से चालू कर दी गई थी. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने तीन दिन पहले ही इसकी जानकारी दी थी. देश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था.

भारतीय रेल

दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर परिचालन शुरू

आज से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर परिचालन शुरू हो जाएगा. मेट्रो शनिवार से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21) पर भी दौड़ती नजर आएगी. इस लाइन के शुरू होने के साथ मेट्रो का परिचालन सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 तक हो जाएगा. यात्री फिर मेट्रो में दिनभर सफर कर सकेंगे. इसके लिए पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं.

दिल्ली मैट्रो

हवाई अड्डों की समीक्षा करेंगे मंत्री हरदीप सिंह पुरी

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी आज दरभंगा और देवघर हवाई अड्डों की समीक्षा करने के लिए बिहार और झारखंड का दौरा करेंगे. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इन हवाई अड्डों को विकसित कर रहा है. इन हवाई अड्डों के परिचालन के साथ ही क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी में सुधार हो जाएगा. इसके अलावा इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का निर्माण होगा.

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी

मंत्री जयसिंह का गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दौरा

प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज और कल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे यहां होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि आने वाले दिनों में मरवाही में उपचुनाव होना है. जिसके लिए मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मरवाही का प्रभारी बनाया गया है.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल

छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि 12 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना है. स्‍कायमेट वेदर के मुताबिक 12, 14 और 15 सितंबर को छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, के अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 1115.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. इस बारिश से किसानों को धान के बढ़िया फसल होने की उम्मीद

बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details