छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - नवनिर्वाचित विधायक का आज अभिनंदन

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-programs-of-11-november-slug
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 11, 2020, 7:03 AM IST

सीएम भूपेश बघेल आज नए तहसीलों का करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में आज 23 नए तहसीलों का गठन होगा. सीएम भूपेश बघेल आज नए तहसीलों का शुभारंभ करेंगे. प्रदेश में अभी 149 तहसील हैं. नए तहसील की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. वहीं तहसील बनने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा फायदा होगा.

सीएम भूपेश बघेल आज नए तहसीलों का करेंगे शुभारंभ

नवनिर्वाचित विधायक का आज अभिनंदन

सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन में मरवाही से नवनिर्वाचित विधायक केके ध्रुव का अभिनंदन करेंगे. समारोह में पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. बता दें कि डॉ. केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा चुनाव में 38 हजार से ज्यादा मतों से रिकॉर्ड जीत हासिल की है.

नवनिर्वाचित विधायक का आज अभिनंदन

आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव

रायपुर में आज सुबह 11 बजे अनियमित कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. राजधानी में प्रदेशभर से अनियमित कर्मचारी जुट रहे हैं. विद्यामितानों के लिए शिक्षाकर्मी नेता भी आवाज उठाएंगे. रायपुर में अनियमित शिक्षक करीब 15 दिनों से धरना दे रहे हैं.

आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव

पीएम ITAT की कटक बेंच के लिए कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से आयकर अपीलीय अधिकरण की ओड़िशा में कटक बेंच के अत्याधुनिक कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे. इस नए भवन की मदद से आईटीएटी कटक जरूरतमन्द लोगों को शीघ्र न्याय उपलब्ध कराने में सक्षम होगा.

पीएम ITAT की कटक बेंच के लिए कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे

सरना धर्म कोड को लेकर विशेष सत्र

सरना धर्म कोड से जुड़े प्रस्ताव पारित करने के लिए झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र होने जा रहा है. आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा गया है. प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष की चर्चा होगी. सहमति के बाद जनगणना प्रपत्र में सरना धर्म कोड के लिए अलग कॉलम जोड़ने का प्रस्ताव पारित होगा.

झारखंड विधानसभा का आज विशेष सत्र

आज से राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे राजस्थान

आज से राहुल गांधी का राजस्थान दौरा शुरु हो रहा है. वो अगले तीन दिन तक राजस्थान में रहेंगे. उनका ये निजी दौरा है. जिसमें वो निजी और स्थानीय स्तर पर होने वाले कई कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

आज से राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे राजस्थान

एमपी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी हार के बाद काग्रेस में निराशा है. इसी को लेकर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें आगे की चुनावी रणनितियों को लेकर चर्चा हो सकती है.

एमपी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

पूर्व मंत्री एमजे अकबर मानहानि मामला

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व मंत्री एम जे अकबर की ओर से दायर किए गए मानहानि के मामले पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान प्रिया रमानी की ओर से कहा गया कि अगर वो चुप रहतीं तो ठीक नहीं होता.

पूर्व मंत्री एमजे अकबर मानहानि मामला

RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की याचिका पर सुनवाई

आज दिल्ली हाई कोर्ट में RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को अपनी बीमार मां को देखने के लिए कस्टडी पेरोल पर रिहा करने पर सुनवाई करेगा. RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मां बीते काफी दिनों से बीमार चल रही हैं. इसके कारण उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में मां को देखने के लिए कस्टडी पेरोल पर रिहा करने के लिए याचिका दायर की थी.

RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की याचिका पर सुनवाई

ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल से आज पूछताछ करेगी एनसीबी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से आज पूछताछ करेगी. इससे पहले बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल के निवास की तलाशी ली और उनसे आज एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है.

ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल से आज पूछताछ करेगी एनसीबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details