- पीएम भगवद् गीता का किंडन वर्जन करेंगे लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामी चिद्भवानंदजी की भगवद्गीता का किंडन वर्जन लॉन्च करेंगे. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर, दुर्ग और गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे. महाशिवरात्रि के मौके पर वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11.30 बजे सीएम बघेल रायपुर स्थित महादेव घाट जाएंगे.
- राजिम पुन्नी मेले का समापन आज
आज राजिम पुन्नी मेला का समापन होगा. समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. आज महाशिवरात्रि के मौके पर राजिम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह से ही लोग कुलेश्वर महादेव के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
- श्री विश्वनाथ मंदिर जाएंगी राज्यपाल
राज्यपाल अनुसुइया उइके आज नवागांव रायपुर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर जाएंगी. राज्यपाल उइके दोपहर 03:30 बजे राजभवन से रवाना होंगी और 04:00 बजे नवागांव रायपुर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगी.
- आज मनाई जा रही महाशिवरात्रि
आज देश और प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान शिवालयों में भक्त भगवान शिव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिवशंकर की विधिपूर्वक पूजा, मंत्रों का जाप करने से सभी कष्ट दूर होते हैं, साथ ही मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है.
- महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज