चौथे चरण का मतदान आज
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को होगा. इस चरण में जिन 44 सीटों पर मतदान होना है, उन पर कुल 373 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनकी किस्मत 1,15,81,022 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे. अब तक बंगाल में तीन चरणों में 91 सीटों पर मतदान हो चुका है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं जिनपर कुल 8 चरणों में मतदान पूरा होगा और 2 मई को मतगणना होगी.
आज से राजनांदगांव में टोटल लॉकडाउन
राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिला कलेक्टर ने संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन घोषित किया है. जिले में आज से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा.
बलौदाबाजार बना कोरोना का हॉटस्पॉट
बलौदाबाजार कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. गुरुवार को यहां 619 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. जिसे देखते हुए आज शाम 6 बजे से बलौदाबाजार में भी टोटल लॉकडाउन लगने वाला है.
बालोद में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक सबकुछ लॉक
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गुरुवार देर शाम यह आदेश जारी किया. कोविड-19 के बढ़ते केसेज को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. अब 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूरा जिला कंटेनमेंट जोन रहेगा.
आज से 12 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को किया जा रहा शुरू
कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में लॉकडाउन के दौरान रेल सेवा को बंद किया गया था, लेकिन रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा आज से शुरू की जा रही है. सभी ट्रेनों में कोविड -19 के नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है.