राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (national doctors day) आज
हर साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (national doctors day )मनाया जाता है. यह दिन व्यक्तिगत जीवन और समुदायों में चिकित्सकों के योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस प्रत्येक देश में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी है.
स्वास्थ्य विभाग के कामों की समीक्षा
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य विभाग के कामों की समीक्षा (Review of work of health department) करेंगे. जिसमें मेडिकल मोबाइल यूनिट, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, जेनरिक मेडिसिन, नए मेडिकल कॉलेज, नए अस्पताल भवनों समेत स्वास्थ्य अधोसंरचना के चल रहे काम पर चर्चा होगी. कोरोना की संभावित तीसरी लहर (third wave of corona) को रोकने के लिए आवश्यक तैयारी की भी समीक्षा की जाएगी.
आज से फिर शुरू होगा रोका-छेका
सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से रोका छेका अभियान की शुरुआत करेंगे. सुबह साढ़े 11 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. कार्यक्रम में खरीफ फसल की खुली चराई पर नियंत्रण के लिए रोका-छेका अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. साल 2020 में छत्तीसगढ़ सरकार ने फसलों को मवेशियों से बचाने और उन्हें नियंत्रण में रखने के लिए पुरानी परंपरा रोका छेका को पूरे प्रदेश में लागू किया था.
किसानों से बात करेंगे पीएम मोदी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 4 किसानों से बात करेंगे. जिसमें झारखंड के हजारीबाग के अशोक महतो और फुलेश्वर महतो के अलावे महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के एक-एक किसान शामिल हैं. हजारीबाग के दोनों किसान अशोक महतो और फुलेश्वर महतो ने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत को बदल दिया. अशोक महतो ने ई-नाम(e NAM) पोर्टल के जरिए बड़ी मात्रा में ऑनलाइन खेती उत्पाद बेचकर रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने पोर्टल के जरिए साढ़े 4 क्विंटल मूली, 821.56 क्विंटल गेहूं और 20 क्विंटल सरसो 14 जून तक बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया.