छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - विश्व शौचालय दिवस 2020

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

today big news
देश-दुनिया की बड़ी खबर

By

Published : Nov 19, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 7:36 AM IST

खरना आज, बनेगा विशेष प्रसाद

नहाय-खाय के साथ बुधवार को छठ पूजा शुरू हो गई है. आज छठ का दूसरा दिन है. आज खरना के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखेंगी और शाम में प्रसाद ग्रहण करेंगी.

खरना आज, बनेगा विशेष प्रसाद

आज विश्व शौचालय दिवस

आज विश्व शौचालय दिवस( World Toilet Day) है. इस मौके पर राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के तहत पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन ने साल 2001 में की थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2013 में इसे आधिकारिक तौर पर विश्व शौचालय दिवस घोषित किया.

आज विश्व शौचालय दिवस

ताजमहल में आज एंट्री फ्री

विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से मनाया जाएगा. इसे लेकर पुरातत्व निदेशक ने ताजमहल सहित सभी स्मारकों में एक दिन के लिए एंट्री फ्री कर दी है. एएसआई के निदेशक स्मारक-द्वितीय अरविन मंजुल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

ताजमहल में आज एंट्री फ्री

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती आज

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है. उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था. इस मौके पर कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

इंदिरा गांधी की जयंती आज

इंदिरा गांधी की जयंती पर 'दाई-दीदी' क्लीनिक का शुभारंभ

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दाई-दीदी क्लीनिक का आज शुभारंभ करेंगे. यह क्लीनिक मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शुरू की जा रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन जाएंगे. वहां इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ

इंदिरा प्रियदर्शिनी नेचर सफारी मोहरेंगा का लोकार्पण आज

सीएम भूपेश बघेल आज इंदिरा प्रियदर्शिनी नेचर सफारी मोहरेंगा’ का लोकार्पण करेंगे. ये रायपुर शहर से 40 किलोमीटर दूर खरोरा-तिल्दा मार्ग पर 555 हेक्टेयर में विकसित की गई है. यहां पर्यटक 30 से 40 प्रजातियों के पक्षियों और वन्यप्राणियों को साथ-साथ देख सकेंगे.

सीएम बघेल आज टेनिस स्पोर्ट अकादमी के लिए करेंगे भूमिपूजन

सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर में टेनिस स्पोर्ट अकादमी के लिए भूमिपूजन करेंगे. कृषि विश्वविद्यालय के पास 4 एकड़ भूमि में भवन बनाया जाएगा. 17 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से टेनिस स्पोर्ट अकादमी बनेगा.

सीएम बघेल आज टेनिस स्पोर्ट अकादमी निर्माण का करेंगे भूमिपूजन

मृतकों के परिजनों से मिलने आज केंद्री गांव जाएंगे पूर्व सीएम रमन सिंह

आज केन्द्री गांव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जाएंगे. यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. वे यहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

केंद्री गांव जाएंगे पूर्व सीएम रमन सिंह

सीएम बघेल आज विकास निगम के नए कार्यालय का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ विकास निगम के नवीन कार्यालय का लोकार्पण करेंगे.

सीएम बघेल आज विकास निगम के नवीन कार्यालय का करेंगे लोकार्पण

आज तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों में बांटी जाएगी प्रोत्साहन राशि

आज शाम पांच बजे से छह बजे के बीच तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा.

तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों में बांटी जाएगी प्रोत्साहन राशि
Last Updated : Nov 19, 2020, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details