- रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर का होगा अंतिम संस्कार
बिहार के दिग्गज नेता रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया. आज उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे उनके आवास 12 जनपथ ले जाया जाएगा. दोपहर 2 बजे के बाद दिल्ली से रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना में लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय लाया जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार होगा.
- केंद्रीय कैबिनेट देगी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि
आज सुबह 10.30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. इसमें रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि - भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से करेगा मुलाकात
केशकाल रेपकांड पर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से आज मुलाकात करेगा. आरोप है कि केशकाल क्षेत्र की एक युवती से 7 दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
भाजपा नेताओं का प्रतिनीधि मंडल - पीएल पुनिया आज पहुंचेंगे रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे. मरवाही उपचुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पुनिया 9 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे. वे शाम 7 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.
- कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज
रायपुर में शुक्रवार को शाम 7 बजे कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में मरवाही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो सकती है.
- सरगुजा में जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक
सरगुजा में जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आज दोपहर 12 बजे आयोजित होगी. बैठक में पेंशन और राष्ट्रीय परिवार सहायता की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जाएगी, साथ ही जनपद पंचायत के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी.
- RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत पर आज सुनवाई
झारखंड उच्च न्यायालय में बहुचर्चित चारा घोटाले के सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह सुनवाई होगी.
- MP उपचुनाव: आज से भरे जाएंगे नामांकन
मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 9 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. जिसके लिए भिंड में अभी मेहगांव और गोहद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी भिंड स्थित कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिस के बाहर अपने नामांकन जमा करेंगे.
- भस्म आरती दर्शन के लिए अधिकतम 1200 श्रद्धालुओं को अनुमति
उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्म आरती दर्शन के लिए शुरुआती चरण में अधिकतम 1200 श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाएगी. भस्मारती दर्शन पर रोक जल्द हट सकती है.
- IPL-2020 में आज RR और DC के बीच मुकाबला
आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे. प्वॉइंट टेबल में RR 7वें वहीं DC दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.