- आज आएगा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में फैसला
30 सितंबर को सीबीआई कोर्ट में बाबरी विध्वंस को लेकर फैसला आएगा. 28 साल बाद इस मामले में फैसला आएगा. लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज सुरेंद्र यादव सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर फैसला सुनाएंगे. इस मामले में भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और उमा भारती भी शामिल हैं.
- गेट 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
गेट 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर तक बिना लेट फीस दिए आवेदन कर सकते हैं. गेट 2021 परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को पहले गेट 2021 के लिए पंजीकरण पूरा करना अनिवार्य है. इसके बाद वे आवेदन पत्र को पूरा कर पाएंगे. 30 सितंबर 2020 के बाद छात्रों को 500 रुपए का ऑनलाइन विलंब शुल्क देना होगा.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिलाध्यक्षों की बैठक आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सभी जिलाध्यक्षों की बैठक लेंगे. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं. मीटिंग में मरवाही उपचुनाव और केंद्रीय कृषि विधेयक के खिलाफ रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.
- पंचायत चुनाव: आज राजस्थान में चौथे चरण के चुनावों के लिए होगा नामांकन
राजस्थान में 30 सितंबर को चौथे चरण के चुनावों के लिए नामांकन भरे जाएंगे. जिसके अगले दिन यानी 1 अक्टूबर को इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
- सीएम गहलोत आज दो जगह औद्योगिक क्षेत्रों का करेंगे शुभारंभ
सिरोही जिले में दो जगहों पर रीको इंडस्ट्रियल एरिया का शुभारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ करेंगे.
- कृषि बिलों को लेकर किसानों को जागरूक करने का अभियान चलाएगी भाजपा