छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Big news of 26 September
26 सितंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 26, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:18 AM IST

  • सीएम करेंगे मुक्तिधाम का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव जिले में आज मुक्तिधाम का शुभारंभ करेंगे. जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे 30 पर 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम का निर्माण कार्य कराया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
  • पीएम मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में पीएम पाकिस्तान को जवाब दे सकते हैं. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने संबोधन में भारत और संघ पर कई आरोप लगाए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • आज 'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' पर व्याख्यान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पंडित दीनदयाल स्मृति व्याख्यान का आयोजन आज 26 सितंबर को किया जाएगा. इसमें 'आत्मनिर्भर भारत का संकल्प' मुद्दे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने विचार प्रकट करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन शाम 6:30 बजे वर्चुअली किया जाएगा.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • आज एसपी बालासुब्रमण्यम पंचतत्व में होंगे विलीन

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का आज चेन्नई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. शुक्रवार को 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में भर्ती थे.

एसपी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार आज
  • कांग्रेस करेगी कृषि बिल का विरोध

केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी आज कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर 'स्पीक फॉर फार्मर' के माध्यम से मोदी सरकार का विरोध करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस के बड़े नेता सोशल मीडिया के माध्यम से कृषि बिल का करेंगे विरोध.

कांग्रेस करेगी कृषि बिल का विरोध
  • कोरोना से जुड़ी हर जानकारी जनता तक पहुंचाएगी सरकार

कोरोना से जुड़ी हर जानकारी को लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. आज शाम 5 बजे वेबिनार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई अधिकारी शामिल होंगे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
  • छत्तीसगढ़ में कई जिलों में बारिश की संभावना

चक्रवातीय घेरे और मानसून की द्रोणिका के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का भी संभावना है.

छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
  • आज दीपिका पादुकोण से एनसीबी करेगी पूछताछ

ड्रग्स केस में 26 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से एनसीबी पूछताछ करेगी. एक व्हाट्सएप चैट में दीपिका के ड्रग्स लेने की कथित बात सामने आई थी.

दीपिका पादुकोण
  • शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत किसानों को साल में दो बार 2000 रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • दिल्ली दंगा: ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई

आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है. ताहिर हुसैन पर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है.

कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई
  • IPL 2020: KKR और SRH के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल में आज केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं.

आज KKR और SRH के बीच होगा मुकाबला
Last Updated : Sep 26, 2020, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details