- रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का आज होगा अंतिम संस्कार
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी की 65 साल की उम्र में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. आज सुरेश अंगड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 11 सितंबर को सुरेश अंगड़ी कोरोना से संक्रमित हुए थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.
- फिटनेस को लेकर पीएम मोदी करेंगे चर्चा
फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, मिलिंद सोमन समेत कई बड़ी हस्तियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात करेंगे और उनसे हेल्थ टिप्स जानेंगे.
- आज से शुरू होंगी यूजीसी-नेट की परीक्षाएं
24 सितंबर से यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) आयोजित होगा. पहले ये परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक होनी थी, लेकिन बाद में इन्हें स्थगित कर दिया गया, क्योंकि इसकी तिथियां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की परीक्षा से टकरा रही थी.
- नागपुर जाएंगे सीएम भूपेश बघेल
नए कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस के तेवर तीखे हो गए हैं. सभी राज्यों में कांग्रेस आक्रामक नजर आ रही है. सीएम भूपेश बघेल नागपुर में, वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
- मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी
एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम आज दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाताओं से चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि मोदी सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन को लेकर चर्चा की जाएगी.
- दुर्ग में टोटल लॉकडाउन