छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - death anniversary of Manharan Pandey

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

News today
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 20, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 5:45 PM IST

दुर्गा पूजा का चौथा दिन आज

नवरात्रि में हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. आज नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा का विधान है. भक्त मां कुष्मांडा की पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

रेलकर्मियों का रायपुर में प्रदर्शन आज

केन्द्र सरकार की रेल विरोधी नीतियों के विरोध में आज रायपुर में रेलकर्मी प्रदर्शन करेंगे. रायपुर के डीआरएम ऑफिस के सामने विरोध-प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया जाएगा.

कोरबा से अमृतसर के लिए आज से शुरू होगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन

रायपुर रेल प्रशासन ने फेस्टिव सीजन के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिसके तहत कोरबा, अमृतसर और बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से 29 नवंबर 2020 तक होगा.

कई जिलों में जेपी नड्डा की रैली

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे. नड्डा आज बक्सर और आरा में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही कई जिलों में नड्डा एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे.

चुनावी रैली को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद विवेक ठाकुर एक साथ सभा को संबोधित करेंगे. 11:30 बजे रामगढ़ उच्च विद्यालय कैमूर, 1:20 बजे मधुश्रमा मैदान मेहंदिया अरवल, 3:00 बजे उच्च विद्यालय, बुढ़वल के मैदान, काराकाट में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

नीतीश कुमार की चुनावी सभा

चुनावी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पांच जनसभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज, सीवान, जहानाबाद और पटना की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निश्चय संवाद करेंगे.

KXIP और DC के बीच खेला जाएगा 38वां मैच

आज शाम 7:30 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 38वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details