छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - Todays ceremony in Bastar Dussehra

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

News of October 17
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 17, 2020, 7:05 AM IST

आज से शारदीय नवरात्र शुरू

आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं. 17 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ देवी के नौ दिनों तक चलने वाली आराधना शुरू हो जाएगी. कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष नवरात्रि को लेकर अधिकतर लोग अपने घर पर कलश स्थापना कर माता की पूजा करेंगे.

आज से शारदीय नवरात्रि शुरू

20 साल बाद ऐसा संयोग

इस बार नवरात्र का शुभारंभ चित्रा नक्षत्र से हो रहा है, जो भक्तों के लिए समृद्धिदायक माना जाता है. पंडितों के अनुसार आज सुबह अभिजीत मुहूर्त यानी 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट के बीच घट स्थापना करना उत्तम रहेगा. लगभग 20 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है.

20 साल बाद ऐसा संयोग

निर्देशन पत्रों की आज होगी समीक्षा

मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन प्रक्रिया के क्रम में आज नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. 19 अक्टूबर तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिए जा सकेंगे.

निर्देशन पत्रों की आज होगी समीक्षा

बस्तर दशहरा में आज जोगी बिठाई रस्म

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में आज जोगी बिठाई रस्म पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न कराई जाएगी. शाम को सिरहासार भवन में यह महत्वपूर्ण रस्म होगी. परंपरानुसार एक विशेष जाति का युवक हर साल 9 दिनों तक निर्जल उपवास रख सिरहासार भवन में एक निश्चित स्थान पर तपस्या के लिए बैठता है. इस तपस्या का मुख्य उद्देश्य दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक और निर्बाध रूप से संपन्न कराना होता है. जोगी बिठाई रस्म में जोगी से तात्पर्य योगी से है.

आज जोगी बिठाई रस्म

लालू यादव से आज मुलाकात करेंगे आरजेडी के नेता

आरजेडी नेता लालू यादव से आज पार्टी के कई प्रमुख नेता और उनके समर्थक रिम्स के केली बंगलो में मुलाकात करेंगे.

लालू यादव

आज से शुरू होंगी तेजस ट्रेनों की सेवा

तेजस ट्रेनों की सेवा आज से फिर शुरू होने जा रही है. लॉकडाउन के कारण देशभर में इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था. आईआरसीटीसी के जारी किए बयान में कहा गया है कि लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद मार्ग पर तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू होगा.

आज से शुरू होंगी तेजस ट्रेनों की सेवा

24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना

मौसम के जानकारों का कहना है कि कई राज्‍यों में इस दौरान भारी से भी भारी बारिश होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 से 17 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है.

कई राज्यों में बारिश की संभावना

आज से लोग फिर देख सकेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

विश्व की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को तकरीबन 7 महीने बाद 17 अक्टूबर से लोग फिर से देख सकेंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च में इस प्रतिमा स्थल को बंद कर दिया गया था.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

आईपीएल में RR और RCB के बीच भिड़ंत

शनिवार को आईपीएल के 33वें मैच में राजस्थान और बैंगलुरू के बीच मुकाबला है. आरसीबी 5 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, तो वहीं आरआर सातवें पायदान पर है.

आईपीएल में आज का मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details