आज से शारदीय नवरात्र शुरू
आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं. 17 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ देवी के नौ दिनों तक चलने वाली आराधना शुरू हो जाएगी. कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष नवरात्रि को लेकर अधिकतर लोग अपने घर पर कलश स्थापना कर माता की पूजा करेंगे.
20 साल बाद ऐसा संयोग
इस बार नवरात्र का शुभारंभ चित्रा नक्षत्र से हो रहा है, जो भक्तों के लिए समृद्धिदायक माना जाता है. पंडितों के अनुसार आज सुबह अभिजीत मुहूर्त यानी 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट के बीच घट स्थापना करना उत्तम रहेगा. लगभग 20 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है.
निर्देशन पत्रों की आज होगी समीक्षा
मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन प्रक्रिया के क्रम में आज नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. 19 अक्टूबर तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिए जा सकेंगे.
बस्तर दशहरा में आज जोगी बिठाई रस्म
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में आज जोगी बिठाई रस्म पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न कराई जाएगी. शाम को सिरहासार भवन में यह महत्वपूर्ण रस्म होगी. परंपरानुसार एक विशेष जाति का युवक हर साल 9 दिनों तक निर्जल उपवास रख सिरहासार भवन में एक निश्चित स्थान पर तपस्या के लिए बैठता है. इस तपस्या का मुख्य उद्देश्य दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक और निर्बाध रूप से संपन्न कराना होता है. जोगी बिठाई रस्म में जोगी से तात्पर्य योगी से है.
लालू यादव से आज मुलाकात करेंगे आरजेडी के नेता