छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - Big news of chhattisgarh

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Big news of 16 October
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 16, 2020, 7:03 AM IST

पीएम मोदी आज जारी करेंगे 75 रुपये का स्मृति सिक्का

नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज 75 रुपए का स्मृति सिक्का जारी करेंगे. साथ ही वे हाल ही में विकसित की गई आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज मरवाही के दौरे पर रहेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मरवाही दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के फॉर्म-2 जमा करने के दौरान वे उनके साथ मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

आज कांग्रेस प्रत्याशी अपना फार्म-2 जमा करेंगे

मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव आज अपना फार्म-2 जमा करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के कई मंत्री-विधायक मौजूद रहेंगे.

डॉ. के के ध्रुव

अमित जोगी आज भरेंगे नामांकन

मरवाही उपचुनाव के लिए जेसीसी(जे) से प्रत्याशी अमित जोगी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ उनकी मां रेणू जोगी भी मौजूद रहेंगी.

अमित जोगी

कोविड 19 पर आयोजित कार्यक्रम का आज डिजिटल शुभारंभ करेंगे शिव डहरिया

श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज भिलाई में आयोजित कोविड-19 कनवर्टिंग एडवरसिटी इनटू अपॉर्टयूनिटी विषय पर आयोजित कार्यक्रम का डिजिटल शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर भिलाई ने आयोजित की है.

मंत्री शिव कुमार डहरिया

आज से 4 दिनों के लिए बंद गुजरात हाईकोर्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गुजरात हाईकोर्ट को 4 दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. हाईकोर्ट बंद रखने का निर्णय चीफ जस्टिस विक्रमनाथ ने लिया गया है. कोर्ट 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक पूरी तरह से बंद रहेगा.

गुजरात हाईकोर्ट

आज से खोला जाएगा गिर अभयारण्य

गुजरात के गिर अभयारण्य को आज से खोला जा रहा है. यहां कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गाइडलाइन का पालन करना होगा. वन विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा.

आज से खुलेगा गिर अभयारण्य

रांची समेत कई जगहों के लिए हावड़ा से खुलेंगी ट्रेनें

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से झारखंड के रांची, टाटा के अलावा पुरी और अन्य जगहों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दुर्गा पूजा के पहले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 16 अक्टूबर से दो दिसंबर तक पुडुचेरी, एर्नाकुलम (वाया कटपाड़ी), दीघा, रांची, टाटानगर और पुरी सहित कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

हावड़ा से खुलेंगी ट्रेनें

IPL में आज मुंबई इंडियंस और केकेआर होंगे आमने-सामने

आज IPL में मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मुकाबला होगा. पॉइंट्स टेबल में मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है. वहीं केकेआर की टीम भी चौथे स्थान पर है. दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है.

आईपीएल में आज का मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details