छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-program-of-14th-october
न्यूज टुडे 14 अक्टूबर

By

Published : Oct 14, 2020, 7:29 AM IST

ऋचा जोगी जाति मामले में आ सकता है फैसला

ऋचा जेगी जाति मामले को लेकर छानबीन समिति ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. समिति आज इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है. इससे पहले समिति मंगलवार को फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन मंगलवार को भी इस पर कोई फैसला नहीं आया.

ऋचा जोगी जाति मामला

CGPSC मामले में सुनवाई

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) मामले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर बहस की गई थी. जिसपर आज अंतिम सुनवाई होनी है.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान का छत्तीसगढ़ दौरा

आज केंद्रीय राज्यमंत्री (पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन) संजीव बालियान छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. बलायन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

बलरामपुर दौरे पर मंत्री टीएस सिंहदेव और मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिहं आज सुबह 11 बजे अपने नियमित विमान से बलरामपुर के लिए रवाना होंगे. यहां दोनों मंत्री एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे एक और कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोनों मंत्री आज सरगुजा में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

मंत्री सिंहदेव और प्रेमसाय सिंह

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव का असर आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर नुकसान की भी खबर है. प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. आज भी कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

आंध्रप्रदेश में बारिश

हैदराबाद में आज भी बारिश की संभावना

चक्रवात के प्रभाव से हैदराबाद में जोरदार बारिश हो रही है. दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हैदराबाद में लगातार हुई बारिश के बाद मेट्रो ट्रेन के लिए बने ब्रिज से पानी झरने की तरह गिरता दिखाई दिया. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है.

हैदराबाद में भारी बारिश

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी टक्कर

आज IPL 2020 का 30वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो दिल्ली ने बाजी मारी थी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम आज पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच आज कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

दिल्ली और राजस्थान का मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details