Join Congress Social Media की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में आज से 'Join Congress Social Media' अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. प्रदेश के प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मीडिया से चर्चा भी करेंगे.
AICC करेगी प्रेस वार्ता
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सोशल मीडिया विभाग आज पत्रकार वार्ता करेगा. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होगी. पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के संबंध में चर्चा की जाएगी.
गुजरात जाएंगे मंत्री ताम्रध्वज साहू
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज से दो दिवसीय अहमदाबाद प्रवास पर रहेंगे. गृहमंत्री साहू 9 और 10 फरवरी को अहमदाबाद प्रवास पर रहेंगे. वे 9 फरवरी को सुबह 8.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाएंगे. वहां वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 10 फरवरी को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे दोपहर 2.40 बजे निकलेंगे और शाम 6.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
अरपा महोत्सव का आगाज
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में प्रदेश के राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज से अरपा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. आयोजन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. अरपा महोत्सव का आयोजन 9 और 10 फरवरी को किया जाएगा.
कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे अमरजीत भगत
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज सूरजपुर और कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे. मंत्री भगत सुबह 10 बजे अम्बिकापुर से दोपहर 2 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम खरसुरा पहुंचेंगे. वहां वे क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 3.30 बजे सूरजपुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन करेंगे. शाम 4 बजे सूरजपुर से बैकुण्ठपुर के लिए रवाना होंगे और वहां अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.