राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे सकते हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे सकते हैं. नियम के मुताबिक, प्रधानमंत्री आमतौर पर संसद के दोनों सदनों में बोलते हैं, लेकिन विपक्षी दलों के लोकसभा में विरोध-प्रदर्शन खत्म करने से इनकार करने के कारण पीएम मोदी का संबोधन केवल राज्यसभा में हो सकता है. धन्यवाद प्रस्ताव के लिए सरकार का जवाब प्रश्नकाल के बाद आज सुबह 10.30 बजे संभावित है.
सीएम भूपेश बघेल के असम दौरे का आज दूसरा दिन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के असम दौरे का आज दूसरा दिन है. रविवार को सीएम भूपेश ने जनसभा को संबोधित किया था. असम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें मुख्य पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विधायक विकास उपाध्याय को भी प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बिलासुपर दौरा
गृह एवं लोक निर्माण मंत्री और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 9 बजे रायपुर से रवाना होंगे. वे 10 बजे बलौदाबाजार जिले के सिमगा में निजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने के बाद बिलासपुर के लिए निकलेंगे. जहां दोपहर 12 बजे वे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे.
आरंग के दौरे पर रहेंगे मंत्री शिवकुमार डहरिया
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज आरंग विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. वे सुबह 10 बजे अपने निवास रायपुर से निकलकर 10.30 बजे मंदिरहसौद पहुंचेंगे. जहां वे लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का भूमिपूजन करेंगे.
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 16वें संस्करण के लिए इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास होगा. ये युद्धाभ्यास 8 से 21 फरवरी 2021 तक होगा. फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण नोड में यह युद्धाभ्यास आयोजित होगा.