सीएम कांकेर को देंगे करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोंडागांव में उड़ान आजीविका केंद्र का मुआयना करने के बाद कांकेर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3.30 बजे वे नरहरपुर पहुंचेंगे, जहां गौठान का निरीक्षण करने के बाद स्वसहायता समूहों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान जिले में विभिन्न विकासकार्यों का लोकर्पण और भूमिपूजन भी करेंगे.
'शहरी सरकार आपके द्वार' अभियान की शुरुआत
आज से प्रदेश की राजधानी रायपुर में 'शहरी सरकार आपके द्वार' अभियान की शुरुआत होगी. अभियान के तहत रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों में शिविर लगाए जाएंग. जिसके तहत स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था, जल प्रदाय, निजी नल कनेक्शन, जल सुविधा सहित विभिन्न समस्याएं और आवेदनों का निराकरण किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदला है. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई है. दोपहर में तेज गर्मी भी पड़ने लगी है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में जनवरी महीने में ही मार्च महीने का अहसास होने लगा है. आज भी प्रदेश के मौसम में बदलाव होने के आसार हैं. रायपुर, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
28वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंगपरसाई-21 का शुभारंभ
मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज से विवेचना रंगमंडल के 28वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंगपरसाई-21 की शुरुआत की जाएगी. समारोह का आयोजन शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में शाम 7 बजे से किया जाएगा.
'तांडव' पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
वेब सीरीज 'तांडव' के विरोध के बीच इसकी टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. टीम ने वेब सीरीज के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है. टीम की इस मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सैफ अली खान और जीशान अयूब के खिलाफ एमपी में FIR दर्ज कराई गई है.
तांडव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र
आज से पश्चिम बंगाल विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सत्र में पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो सकता है. इसके अलावा विधानसभा में जीएसटी जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी प्रस्तावित है.
आज रिहा हो सकती हैं शशिकला
आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी वीके शशिकला को आज बेंगलुरु की परप्पन्ना अग्रहारा जेल से रिहा किया जाएगा. 20 जनवरी को शशिकला को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
चेन्नई में आज इकट्ठा होंगे भारत और इंग्लैंड के क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम आज चेन्नई में इकट्ठा होगी. भारत को 5 फरवरी से चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इंग्लैंड टीम भी 27 जनवरी से बायो बबल में कदम रखेगी. वह 26 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म कर भारत आएगी.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल आज
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मोटेरा में आज दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला हरियाणा और वड़ोदरा की टीम के बीच होगा. वहीं, चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच बिहार और राजस्थान की टीमों के बीच मोटेरा में आज शाम 7 बजे से आयोजित होगा. क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी.
मुश्ताक अली ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच आज से जेईई मेन के लिए ओपन होगी करेक्शन विंडो
जेईई मेन 2021 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2021 थी. वहीं, जिन छात्रों ने फॉर्म में गलती की है, वे आज से इसमें सुधार कर सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से फॉर्म करेक्शन की विंडो आज से ओपन कर दी जाएगी. करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म में सुधार 30 जनवरी तक कर सकेंगे.