छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो तमाम बड़ी खबरें, जिनपर रहेगी सबकी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-events-of-26-january
आज की तमाम बड़ी खबरें

By

Published : Jan 26, 2021, 7:18 AM IST

देश मना रहा है 72वां गणतंत्र दिवस

देश में संविधान की स्थापना दिवस के रूप में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. देश का पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. जिसके बाद हर साल इसे बड़े ही हर्षोउल्लास और खुशी के साथ मनाया जाता है. आज देश में 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पर परेड की सलामी लेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को परेड देखने का मौका मिलेगा.

आज देश भर में मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस

पीएम मोदी बेटियों को करेंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर नाम्या को सम्मानित करेंगे. पीएम के हाथों से सम्मानित होने की खबर सुनकर नाम्या काफी खुश है. नाम्या के लिए यह जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. नाम्या की फैमिली में खुशी की लहर है. गुरवीन कौर को भी गणतंत्र दिवस समारोह पर PM बॉक्स में बैठने का अवसर मिलेगा. गुरवीन कौर ने CBSE बोर्ड की परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया था.

पीएम मोदी देश की बेटियों को करेंगे सम्मानित

जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर के एतिहासिक लालबाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जगदलपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.

जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे सीएम बघेल

रायपुर में ध्वजारोहण करेंगी राज्यपाल

राजधानी रायपुर में राज्यपाल अनुसुइया उइके ध्वजारोहण करेंगी. राज्यपाल कोरोना वॉरिर्यस सम्मान कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी. कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

रायपुर में ध्वजारोहण करेंगी राज्यपाल

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. प्रदेश के मंत्री सभी जिलों में शामिल होने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर, अमरजीत भगत बालोद, टीएस सिंहदेव बलौदाबाजार और उमेश पटेल बिलासपुर में ध्वजारोहण करेंगे.

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

राधेश्याम बारले को मिलेगा पद्मश्री सम्मान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज देश की जानी-मानी कई हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के पंथी नृत्य कलाकार राधेश्याम बारले को भी पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने राधेश्याम को बधाई दी है. राधेश्याम बारले के परिजनों और मित्रों में खुशी की लहर है.

राधेश्याम बारले को मिलेगा पद्मश्री सम्मान

राजपथ पर दिखेगी झांकी की झलक

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजपथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी प्रस्तुत की जाएगी. छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्य यंत्रों पर आधारित झांकी देखने को मिलेगी. राजपथ पर छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वैभव दिखेगा. बस्तर के कलाकार देश-दुनिया को छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को वाद्य यंत्रों के माध्यम से रू-ब-रू कराएंगे.

राजपथ पर दिखेगी झांकी की झलक

किसान आज दिल्ली में करेंगे ट्रैक्टर परेड

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज लाखों की संख्या में किसान दिल्ली कूच करेंगे. किसान आंदोलन से कृषि कानूनों का विरोध करेंगे. दिल्ली के कुछ हिस्सों में 'ट्रैक्टर रैली' निकाली जाएगी. भारी सुरक्षा के बीच हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेंगे.

किसान आज दिल्ली में करेंगे ट्रैक्टर परेड

परेड में दिखेगा राफेल का जलवा

लड़ाकू विमान राफेल को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया जाएगा. इस खास मौके पर टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों को भी परेड में शामिल किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों को भी शामिल किया जा रहा है.

परेड में दिखेगा राफेल का जलवा

चेन्नई में एकत्रित होंगे खिलाड़ी

आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश लौट आई है. टीम के सदस्य स्वदेश वापसी के साथ अपने-अपने घर चले गए हैं. अब वे आज चेन्नई में एकत्रित होंगे. जहां वे इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगे.

चेन्नई में एकत्रित होंगे खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details